herzindagi
should I apply Epsom salt to my gardens

गार्डनिंग के दौरान एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें ये बातें

अगर आप गार्डनिंग के दौरान एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-12-01, 11:30 IST

जिन लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है, वे अपने पौधे की बेहतर केयर करने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं। एक अच्छा गार्डनर सिर्फ खाद या पानी पर ही निर्भर नहीं होता है, बल्कि वह अपने प्लांट से जुड़ी परेशानियों को बेहतर तरीके से समझता है और उन्हें दूर करने की हरसंभव कोशिश करता है। अगर आप भी एक ऐसे ही गार्डनर है तो आप गार्डनिंग के दौरान एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल जरूर करती होंगी।

अमूमन लोग इसे पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम होता है, जो पौधे के लिए बेहद फायदेमंद है। मैग्नीशियम पौधे की नाइट्रोजन और फास्फोरस जैसे अन्य पोषक तत्वों को अवशोषित करने की क्षमता को बढ़ाता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि एप्सम सॉल्ट पौधों के लिए बेहद फायदेमंद है। लेकिन इसे इस्तेमाल करते समय कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखते हुए एप्सम सॉल्ट को गार्डनिंग में इस्तेमाल करना चाहिए-

 tips for using epsom salt while gardening

बहुत अधिक ना करें इस्तेमाल

यह सच है कि एप्सम सॉल्ट गार्डन के लिए अच्छा हो सकता है। लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप जरूरत से ज्यादा एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करने लग जाएं। इससे मिट्टी के पोषक तत्वों का बैलेंस बिग सकता है। शुरुआत में आप इसे गार्डन में कम मात्रा में इस्तेमाल करें। बाद में, धीरे-धीरे आप इसकी मात्रा बढ़ाते जाएं। साथ ही, आप अपने प्लांट की जरूरत को समझते हुए ही एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करें। अमूमन तीन-चार लीटर पानी में दो चम्मच एप्सम सॉल्ट मिलाया जा सकता है। आप इस पानी के घोल को महीने में एक बार अपने पौधों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पौधों की नहीं हो रही है ग्रोथ? तो इस्तेमाल करें एप्सम साल्ट

एसिडिक मिट्टी पर ना करें इस्तेमाल

एप्सम सॉल्ट गार्डन के लिए अच्छा है, लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आपकी मिट्टी कैसी है। एप्सम सॉल्ट मिट्टी के पीएच लेवल को थोड़ा बढ़ा सकता है, इसलिए अगर आपके गार्डन की मिट्टी पहले से ही एसिडिक है, तो आपको एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हमेशा यह सलाह दी जाती है कि गार्डन में एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करने से पहले आपको मिट्टी के पीएच और मैग्नीशियम लेवल को जरूर चेक कर लेना चाहिए। यदि आपकी मिट्टी में पहले से ही मैग्नीशियम लेवल सही है, तो एप्सम सॉल्ट मिलाने से कुछ फायदा नहीं होगा।

tip for using epsom salt while gardening

पौधे के लिए हो उपयुक्त

जब आप गार्डन एरिया में एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको यह जरूर देखना चाहिए कि वह आपके पौधे के लिए उपयुक्त है या नहीं। एप्सम सॉल्ट उन पौधों के लिए सबसे फायदेमंद है, जिन्हें मैग्नीशियम की आवश्यकता होती है। आप इसे टमाटर, मिर्च और गुलाब आदि पौधों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यह उन पौधों के लिए उतना उपयोगी नहीं है जिनमें मैग्नीशियम की कमी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: मोगरे के पेड़ में आएंगे ढेरों फूल बस करें ये 6 काम

सही समय पर करें इस्तेमाल

एप्सम सॉल्ट का फायदा तभी होता है, जब इसे सही समय पर इस्तेमाल किया जाए। हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आप प्लांट की नई ग्रोथ से पहले एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करें। जब पौधे में जब नई पत्तियां, कलियां, फूल व फल आने लगें, तभी आप एप्सम सॉल्ट के पानी का इस्तेमाल करें। साथ ही, आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप एप्सम सॉल्ट के पानी को कभी भी दोपहर में इस्तेमाल ना करें। बेहतर होगा कि इन्हें सिर्फ सुबह या शाम में ही पौधों में डाला जाए।

 इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।