herzindagi
watering tips for plants in hindi

पौधों को नई जिंदगी देंगे पानी डालने से जुड़े ये हैक्स

अगर आपको भी यह लगता है कि मानसून में पौधों को पानी देने की ज्यादा जरूरत नहीं होती, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इस मौसम में हमें पौधों की अधिक देखभाल करनी है, पर कैसे? आइए जानते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-07, 17:28 IST

इस वक्त मौसम कितना खुशनुमा हो रहा है। पर यह मौसम ठंडी-ठंडी हवाओं के साथ ह्यूमिडिटी भी लेकर आता है। ह्यूमिडिटी की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। नमी की वजह से न सिर्फ दीमक लगने की समस्या बढ़ जाती है बल्कि फंगस भी पैदा हो जाती है। अगर आपके घर में पौधे हैं, तो हमें ज्यादा देखभाल करने की जरूरत है। बहुत से लोगों यह लगता है कि बरसात में पौधों में पानी डालने से जरूरत नहीं होती। 

पर ऐसा नहीं है पौधों को नियमित रूप से पानी देने और बारिश के पानी से बचाना चाहिए। पौधों में पानी डालने का बिल्कुल सिंपल रूल है। कम पानी देने से पौधे मुरझा जाते हैं और बहुत अधिक पानी देने से पौधे की जड़ें नष्ट हो जाती हैं। अब आपके मन में सवाल आता है कि तो पौधों को पानी देने कैसे दिया जाए और कितनी बार दिया जाए? आपको सारे सवालों के जवाब मिलेंगे, बस यह पूरा लेख पढ़ना होगा।

पानी देने से पहले जान लें ये टिप्स 

plants in hindi

  • पौधे में पानी डालने से पहले मिट्टी चेक करें। अगर गमले की मिट्टी गीली है, तो पानी कम मात्रा में देना सही है। वर्ना मिट्टी को ऊपर से नीचे की ओर करें और पानी डालें।
  • पानी देने के लिए पौधों के पत्ते को गिला न करें और गमले में पानी दें। अगर पत्ते गीले होंगे, तो आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 
  • आपको हमेशा गमले में ड्रेनेज सिस्टम या ड्रेनेज होल का ध्यान रखना है। अगर आपका होल छुप गया है, तो होल को खोल लें। 

इसे जरूर पढ़ें- Herbs Plants के लिए बेस्ट हैं 3 ये खाद, पौधों की ग्रोथ होगी अच्छी

गमले की मिट्टी कैसी है?

पौधे में पानी डालने से पहले मिट्टी को चेक करें। मिट्टी गीली है या सूखी। अगर मिट्टी सूखी है, तो गमला पानी डालने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसमें पानी डाला जा सकता है। वहीं, अगर पौधे की मिट्टी गीली है तो पानी डालने की गलती न करें। 

ऐसा करने से मिट्टी जरूरत से ज्यादा गीली हो जाएगी और पौधे की ग्रोथ रुक जाएगी। इसलिए पानी डालने से पहले पौधे की मिट्टी को चेक करें।

यह विडियो भी देखें

कम मात्रा में पानी देने की न करें गलती

Watering rules from plant

अगर गमले के ड्रेन होल्स से पानी बाहर नहीं निकल रहा है, तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं कि हमें पानी की मात्रा पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना है क्योंकि पौधे की ग्रोथ के लिए पानी जड़ों तक पहुंचना बहुत जरूरी है। जड़ों तक पानी डालने के लिए मिट्टी के बीच 2 इंच तक का हिस्सा गीला होने दें।

अगर पौधे के बीच का हिस्सा गीला हो जाता है, तो आप पानी डालना बंद कर सकते हैं। फिर थोड़ी देर बाद दोबारा पानी डाल दें। (पत्तों से उगा सकते हैं ये पौधे)

सही समय पर पानी दें 

पौधे में पानी डालने के लिए एक समय डिसाइड करें और जब बारिश पड़ रही है, तो पानी न दें। बाद में पानी दें और पानी देने से पहले चेक कर लें। पानी देने से पहले यह चेक करें कि कहीं पौधे की जड़ सूखी तो नहीं है? अगर पौधे की जड़ सूखी है, तो पौधे को पानी की जरूरत है। वहीं, इस बात का ध्यान रखें कि पौधे की पत्तियां गीली न हो क्योंकि गीले पत्ते धूप में रहने के कारण जल सकती हैं।  

इसे जरूर पढ़ें- प्लांट्स की नहीं हो रही है ग्रोथ तो मिट्टी तैयार करते समय इन बातों का ध्यान रखें

इस बात का रखें ध्यान 

watering plants during monsoon in hindi

बेहतर होगा कि पौधों को बारिश के पानी से बचाएं। कहा जाता है कि बारिश का पानी पौधे के लिए ठीक नहीं रहता। ज्यादा पानी से पौधे खराब हो जाते हैं क्योंकि कुछ पौधे बिना पानी दिए ही खूब खिलते हैं, तो अच्छा होगा कि उन्हें पानी से बचाया जाए।

 

मानसून में पौधों को पानी देते समय इन बातों का ध्यान रखें। अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik) 

 

  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।