अमूमन हम अपने घर को एक नया लुक देने के लिए अक्सर उसके इंटीरियर में बदलाव करते हैं। इसका सबसे आसान तरीका होता है उस प्लेस को रि-अरेंज करना। यूं तो आप समय-समय पर अपने घर के अलग-अलग हिस्सों को रि-अरेंज करती होंगी, लेकिन लिविंग एरिया को रि-अरेंज करते हुए आपको कुछ खास बातों को ध्यान रखना चाहिए।
दरअसल, लिविंग एरिया में सिर्फ घर के सदस्य ही नहीं, बल्कि आने वाले मेहमान भी बैठते हैं। जिसके कारण उस जगह के इंटीरियर व डेकोर से आपकी इमेज पर भी फर्क पड़ता है। इसलिए, जब भी आप लिविंग एरिया को रि-अरेंज करें तो आपको उसे बेहतर तरीके से इसे करना आना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने लिविंग रूम को रि-अरेंज कर सकती हैं-
बनाएं एक नया फोकस प्वॉइंट

फोकस प्वॉइंट वह होता है, जिस पर हर किसी की नजर सबसे पहले पड़ती है। आपके लिविंग रूम में भी कोई ना कोई फोकस प्वॉइंट जरूर होगा। जब आप अपने लिविंग एरिया को रि-अरेंज कर रही हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने फोकस प्वॉइंट को चेंज करने की कोशिश करें। मसलन, अगर कोई आर्टवर्क या फिर फर्नीचर पीस फोकस प्वॉइंट है तो अब आप उसे हटाएं। इसकी जगह आप एक बुक शेल्फ वॉल पर फिक्स करें या फिर आप फर्नीचर पीस को चेंज करने की कोशिश करें। इससे आपको अपना लिविंग रूम एकदम से नया लगेगा।
इसे भी पढ़ें:Home Decor Hacks: पुरानी चीजों की मदद से अपने घर को दें नया लुक
फर्नीचर को करें मूव
जब आप लिविंग एरिया को रि-अरेंज कर रही हैं तो इस दौरान फर्नीचर को मूव करना यकीनन अच्छा विचार है। फर्नीचर को मूव करने से पहले से यह देखें कि आप उसे किस तरह नए तरीके से अरेंज कर पाएंगी। जब आप ऐसा करती हैं तो इससे फर्नीचर को मूव करते समय आपको परेशानी नहीं होगी। हमेशा पहले अपने माइंड में लेआउट बनाएं और उसके बाद ही फर्नीचर को मूव करें। हालांकि, अगर आप फर्नीचर को मूव नहीं करना चाहती हैं तो आप डिफरेंट कलर के फैब्रिक का इस्तेमाल करें। इससे भी लिविंग रूम में चेंज आता है।
लाइट सेटिंग पर दें ध्यान

लिविंग रूम को रि-अरेंज करने का मतलब सिर्फ सामान को इधर-उधर करना ही नहीं होता है, बल्कि आपको हर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना चाहिए। मसलन, आपको लिविंग एरिया की लाइट सेटिंग पर फोकस करें। कोशिश करें कि लिविंग एरिया की सेटिंग कुछ ऐसी हो, जिससे वहां पर नेचुरल लाइटिंग को मैक्सिमाइज किया जा सके। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे लिविंग एरिया देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।
इसे भी पढ़ें:घर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल
वॉल आर्ट को करें रिअरेंज

लिविंग रूम को रि-अरेंज करते हुए आपको वॉल आर्ट में भी बदलाव करना चाहिए। आप वॉल आर्ट की प्लेसमेंट वॉल को चेंज करें या फिर आप अपनी खुद की बनाई कोई आर्ट हैंग कर सकती हैं। लिविंग रूम को रि-अरेंज करते हुए जब वॉल्स पर ध्यान रखा जाता है तो इससे आप बेहतर तरीके से उस एरिया का मेकओवर कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों