herzindagi
decor tips

लिविंग रूम को बड़ा दिखाने के लिए अपनाएं ये होम डेकोर टिप्स

महंगाई के बाद से अब घर के साइज छोटे होते जा रहे हैं। ऐसे में महिलाओं के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है कि वो अपने घर को बड़ा कैसे दिखाएं। इस लेख में कुछ टिप्स बताएं हैं जिससे घर को बड़ा दिखा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-09, 23:32 IST

हम सभी के लिए हमारा घर सबसे सुकून दायक जगह है। चाहें कितना भी घूम लें, कहीं भी चले जाएं लेकिन लॉन्ग वीकेंड और वेकेशन के बाद हम अपने घर लौट ही आते हैं। हमें जो चीज प्यारी होती है उनकी देखभाल करना भी जरूरी है ऐसे में घर की देखभाल और मेंटेनेंस करना भी आवश्यक है। छोटे घर और कमरे को सजाना किसी चुनौती से कम नहीं है। सबसे ज्यादा दिक्कत तो तब होती है जब हमें यह समझ नहीं आता है कि किस चीज को कहां रखें जिससे घर का लुक अच्छा और बड़ा दिखेगा। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे आप अपने छोटे लिविंग रूम को बड़ा दिखा सकते हैं।

फर्नीचर

ऐसे फर्नीचर का चुनाव करें जो पोर्टेबल हो, इसके अलावा इस बात का खास ध्यान रखें कि फर्नीचर कम स्पेस घेरने वाला हो और जिसकी बाजू न हो। अपने लिविंग रूम को बड़ा दिखाने के लिए आप कम स्पेस घेरने वाले फोल्डिंग फर्नीचर रख सकते हैं, इसे जरूरत के बाद यूज करके फोल्ड कर सकते हैं।

सजावट के सामान

how to show living room bigger

जगह घेरने वाले सजावट के सामान रखने के बजाए हैंगिंग शोकेस रखें। साथ ही आप पर्दे, सिलिंग, हैंगिंग वॉल आर्ट से भी अपने लिविंग रूम को डेकोरेट कर सकते हैं। इन सभी चीजों के अलावा आप विंडो फ्रेम से भी लिविंग रूम को सजाएं, ये कमरे की खूबसूरती को बढ़ाएंगे ।

लाइट शेड और कलर से पेंट करें

how to make a small living room look bigger and brighter

डार्क कलर के पेंट से कमरे का रंग गहरा हो जाता है जिससे स्पेस कम दिखाई देता है। ऐसे में लाइट और पेस्टल कलर का चुनाव करें, जिससे आपका लिविंग रूम को लाइट लगे। आप चाहें तो डार्क एंड लाइट पेंट का कॉम्बिनेशन रख सकते हैं यानी कमरे के एक दीवार के रंग को डार्क और बाकी तीन को लाइट रखें, इससे भी रूम काफी खूबसूरत लूक देगा।

इसे भी पढ़ें: छोटी-छोटी चीजों से घर को सजाएं, जानें होम डेकोर के आसान आइडियाज

यह विडियो भी देखें

मर्फी डेस्क

मर्फी डेस्क का चलन बहुत पुराना हो चुका है। लेकिन इसे लिविंग रूम को ऐसथेटिक लूक और जगह बचाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जगह कम घेरने के लिए आजकल इस डेस्क इस्तेमाल किया जा रहा है। ज्यादातर इस डेस्क का इस्तेमाल स्टडी टेबल, कपड़े आयरन करने के लिए किया जाता है

हैंगिंग टेबल

how to make a small room look bigger with furniture

लिंविंग रूम में टेबल रखने की जगह नहीं है तो आप खूबसूरत लकड़ी के टुकड़े और मेक्रम से बने हैंगिग झूले का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस झूले और टेबल में आप सजावट के सामान भी रख सकते हैं। यह दीवार में टांगने के बाद रूम का एक्स्ट्रा जगह नहीं लेगा। साथ ही कमरे का लुक भी काफी खूबसूरत दिखेगा।

इसे भी पढ़ें: मैप भी सजा सकता है आपका घर, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

इन तरीकों को अपनाकर आप भी अपने छोटे लीविंग रूम को बड़ा दिखा सकती हैं, तो कैसी लगी आपको ये ट्रिक हमें कमेंट कर जरूर बताएं। इस आर्टिकल को लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही आइडियाज और ट्रिक के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।