herzindagi
image

पतली-मोटी आइब्रो को ऐसे करें बैलेंस, ये आसान टिप्स अपनाएं और पाएं परफेक्ट लुक

अगर आपकी भी एक आइब्रो पतली और एक आइब्रो मोटी हो गई है और अब आप दोनों को बैलेंस करना चाहती हैं, तो आप एक्सपर्ट के बताएं कुछ टिप्स को फॉलो कर दोनों आइब्रो को खूबसूरत बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 17:52 IST

अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए महिलाएं कई तरह के ट्रीटमेंट लेती हैं। यही नहीं कुछ महिलाएं तो पार्लर जाकर थ्रेडिंग, क्लीनअप जैसे कई ब्यूटी ट्रीटमेंट भी करवाती हैं। अगर आप भी अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए आइब्रो बनवाती हैं और इसी दौरान अगर आपकी एक आइब्रो पतली और एक मोटी हो गई हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप मेकअप के कुछ टिप्स को आजमाकर दोनों आइब्रो को बैलेंस कर सकती हैं। आइए जानते हैं इन्हें बैलेंस करने के खास टिप्स के बारे में।

आइब्रो बैलेंस करने के आसान टिप्स

इंदौर की प्रसिद्ध इंटरनेशनल सर्टिफाइड मेकअप आर्टिस्ट रिया सोलंकी ने बताया की कभी-कभी गलती से क्लाइंट की आइब्रो बनाते समय एक आइब्रो पतली और एक आइब्रो मोटी हो जाती हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरती पर असर दिखने लगता हैं, लेकिन अगर आपके साथ भी यही दिक्कत है, तो अब आप कुछ टिप्स को आजमाकर दोनों आइब्रो को बैलेंस कर सकती हैं।   

1 - 2025-10-30T143501.137

आइब्रो पेंसिल का करें इस्तेमाल

अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है, तो अब आप पतली आइब्रो को मोटा करने के लिए आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइब्रो पेंसिल की मदद से आप जो आइब्रो पतली है, उसे हल्के हाथों से सेट कर दोनों को बैलेंस कर सकती हैं। यह तरीका आइब्रो को ठीक करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

आइब्रो जेल और पाउडर का करें इस्तेमाल  

यही नहीं आप चाहे तो अपनी दोनों आइब्रो को बैलेंस करने के लिए आइब्रो जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आइब्रो जेल आपकी पतली और मोटी आइब्रो को बैलेंस करने में बेहद मदद करेगा। आप आइब्रो जेल को नजदीकी बाजार से खरीद सकती हैं या ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकती हैं। इन दोनों तरीके से आप आइब्रो को खूबसूरत बना सकती हैं। 

यह भी पढ़ें:  एक्सपर्ट से जानें मेकअप से आइब्रो फिलिंग टिप्स, बिगनर्स के लिए हैं बेस्ट

आइब्रो पाउडर का करें इस्तेमाल

आप चाहें तो बाजार में मिलने वाले आइब्रो पाउडर को ब्रश की मदद से अपनी आइब्रो को बैलेंस कर सकती हैं। आप पतली आइब्रो पर ब्रश और पाउडर की मदद  खूबसूरत और मोती बना सकती हैं। इसके अलावा आप पार्लर में बात करके मोटी आइब्रो को ट्रिम करवा सकती हैं। थ्रेडिंग के जरिए जो आइब्रो पतली है, सेम उसी के साइज के हिसाब से आप मोटी आइब्रो को भी पतला कर सकती हैं।  

2 - 2025-10-30T143503.027

आइब्रो टूल्स की भी लें मदद

इसके अलावा आपको बाजार में से कई आइब्रो टूल्स जैसे - आइब्रो मस्कारा, एंगल्ड ब्रश आदि मिल जाएंगे, जिसकी मदद से आप अपनी दोनों आइब्रो को बैलेंस कर सकती हैं। इन सभी टिप्स को अपनाकर जब आप दोनों आइब्रो को बैलेंस करेंगी, तो इससे आपके चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ेगी और आइब्रो का शेप भी सिमिलर दिखेगा साथ ही दोनों आइब्रो एक जैसी दिखने लगेगी। 

नोट: चेहरे पर आइब्रो जेल, पाउडर या किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें: Thick Eyebrows Home Remedies: घनी आइब्रो करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, जानें एक्सपर्ट से

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।