herzindagi
how to cleaning handbags

Cleaning Tips: हैंड बैग को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको इस लेख में हैंड बैग को साफ करने से जुडी कुछ बातें बताने वाले हैं।</span>
Editorial
Updated:- 2022-11-04, 19:29 IST

हम सभी छोटे-बड़े कई तरह के हैंड बैग का यूज करती हैं लेकिन जब बात इनकी सफाई की आती है तो हमें समझ नहीं आता है कि कैसे करें। कुछ बैग बहुत ही छोटे होते हैं जिन्हें सफाई करते समय बहुत दिक्कत आती है। लेकिन आज हम आपकी इस समस्या को हल करने वाले हैं। आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने हैंडबैग की सफाई कर सकती हैं।

हैंडबैग को करें खाली

handbag cleaning

जब भी हम किसी बैग की सफाई करते हैं तो पहला काम होता है कि उसमें से सारा सामान बाहर निकालें। अक्सर हम ध्यान नहीं देते और हमारे बैग में छोटे-छोटे कागज और बाकी की गंदगी जमा हो जाती है। अगर आपका बैग कपड़े का है तो आप इसे मशीन में या फिर हाथ से धो सकती हैं।(लेदर बैग के दाग ऐसे करें क्लीन)

लेदर के बैग को ऐसे करें साफ

अगर आपका बैग लेदर का है तो उसपर पानी लगाने से बचें। हो सके तो किसी हल्के गीले कपड़े से उसे बाहर से पोछें। आप हल्के साथ से टूथब्रश से बैग को साफ कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-इस तरह रखें अपने लेदर बैग का ख्याल, लंबे समय तक नहीं होंगे खराब

कैसे करें गहराई से साफ

deep clean

अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है तो आप इसकी मदद से बैग की गंदगी निकाल सकती हैं। इस तरह से गंदगी को साफ करने के बाद बैग को कुछ समय के लिए धूप में सुख दें। ऐसा करने से बैग में मौजूद स्मेल खत्म हो जाएगी।(लेदर बैग से फफूंदी हटाने के टिप्स)

छोटी जेबों को कैसे करें साफ

small pocket

बैग चाहे बड़ा हो या छोटा उसमें छोटी-छोटी जेबें होती ही है। अगर आपको छोटी जेबों को साफ करने में दिक्कत होती है तो आप टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस बात का खास ध्यान रहे कि इन छोटी जेबों में पैसों को खुला न डालें। ऐसा करने से ये जेबें फट जाती हैं।(वॉर्डरोब से नमी से बचाने के ट्रिक्स)

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • आप अपने बैग को अन्य बैग की तरह पानी और डिटर्जेंट से साफ न करें।
  • अगर आपको अंदाजा नहीं है कि बैग कैसे साफ करना है तो उसे ड्राई क्लीनिंग के लिए भी दे सकती हैं।
  • अगर आप बैग को संभाल रही हैं और चाहती है कि वह नए जैसा रहे और इसकी शेप भी न बिगड़े तो इसके लिए बैग में अखबार भरकर रखें।
  • कोशशि करें कि बैग को महीने दो महीने के अंतराल में साफ करें।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें-आपका बैग भी बना सकता है आपको स्टाइलिश, अवसर के हिसाब से करें इसका चुनाव

आप अपने बैग की सफाई कैसे करती हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।