
आज के समय में वायर वाले इयरफोन लोग बहुत कम इस्तेमाल करते हैं। अब ईयरबड्स और नेकबैंड यूज करना लोगों को ज्यादा पसंद है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि न ही इसकी वायर उलझती है और इसे कैरी करना भी आसान होता है। हालांकि, सवाल यह है कि ईयरबड्स केस की सफाई कैसे की जाए। ईयरबड्स केस दिखने में बहुत सुंदर लगते हैं, इसमें कई कलर्स आते हैं। रोज इस्तेमाल करने की वजह से यह गंदे भी जल्दी हो जाते हैं। कई लोग इसकी घर पर ही सफाई करते हैं, लेकिन इसकी सफाई के दौरान अगर आप कुछ बातों का ध्यान नहीं रखेंगी, तो यह खराब हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ईयरबड्स केस की सफाई करने के कुछ जरूरी टिप्स बताएंगे। अगर आप घर पर ही साफ करती हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें।
पावर ऑफ करें- अगर आप ईयरबड्स केस की सफाई घर पर कर रही हैं, तो सबसे पहले आपको ईयरबड्स को केस से निकाल लेना चाहिए। इसके बाद केस को चार्जर से भी डिस्कनेक्ट करें। चार्जर लगाकर इसकी सफाई न करें।
कई लो केस को साफ करने के लिए कपड़े को बहुत ज्यादा गीला करके साफ करते हैं। इससे केस के कॉर्नर में बने हुए छोटे होल्स में पानी घुस सकता है, जिससे केस खराब हो सकता है। इसलिए सूखे कपड़े से इसकी सफाई करें।

अगर आप कपड़े को गीला करके अच्छे से पानी निचोड़ कर साफ कर रही हैं, तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि केवल बाहरी हिस्सा ही साफ करें। अंदर के हिस्से को पानी से कभी साफ न करें। ऐसा करना आपके केस के साथ-साथ इयरबड्स को भी खराब कर सकता है। आप नरम सूखे कपड़े से ही इसकी सफाई करें।
इसे भी पढ़ें- Mobile Data Cable: क्यों हो रहे हैं परेशान, इन ट्रिक की मदद से साफ करें डाटा केबल पर लगा तेल का दाग
अगर आप चार्जिंग पिन और कोनों को साफ करना चाहती हैं, तो कॉटन स्वैब या टूथपिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, इसका इस्तेमाल आपको ध्यान से करना चाहिए, वरना इसके अंदर कोई दिक्कत आ सकती है।

अगर आप इसकी रेगुलर सफाई करती हैं, तो आपको इसके खराब होने या गंदा होने की चिंता नहीं रहती। इससे न ही इसके कोनों में धुल जमती है और न ही आपको इसे साफ करने के दौरान ज्यादा बारीकी का ध्यान रखना पड़ता है। यह फोन का चार्जर साफ करन का भी अच्छा तरीका है।
इसे भी पढ़ें- आप भी तो नहीं कर रहीं नकली iPhone चार्जर का इस्तेमाल, ऐसे करें असली की पहचान...बड़े नुकसान से जाएंगी बच
किसी भी कपड़े से आप अगर इसे साफ कर रही हैं, तो उन जगहों पर ज्यादा दबाव न बनाएं, जहां से इसके खराब होने की संभावना है। जैसे चार्जिंग पॉइंट पर दबाव देने से अंदर दिक्कत आ सकती हैं।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।