herzindagi
image

Banarasi Bag Designs: बनारसी हैंड बैग्स के एक से एक डिजाइन, जो आपके वेडिंग लुक को बना देंगे शानदार

अगर आप भी अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए हैंडबैग तलाश रही हैं, तो अब आप कुछ नए और लेटेस्ट बनारसी हैंड बैग को ट्राई कर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।   
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 15:04 IST

शादी विवाह का सीजन हो और ऐसे में महिलाएं अपने लुक को परफेक्ट न बनाएं ऐसा हो ही नहीं सकता है। अगर आपके घर पर भी कोई खास फंक्शन, शादी या इवेंट है और आप उस फंक्शन में भीड़ से हटकर दिखना चाहती हैं, तो आप अपने किसी भी आउटफिट के साथ कुछ लेटेस्ट और नए डिजाइन वाले बनारसी बैग को शामिल कर अपने लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं। आइए जानते हैं इन बनारसी बैग डिजाइंस के बारे में।

बनारसी सिल्क पोटली हैंडबैग

अगर आप भी किसी खास शादी में भीड़ से हटकर दिखना चाहती हैं और अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए आउटफिट के साथ एक्सेसरीज और छोटी-छोटी फैशन से जुड़ी चीजें शामिल कर रहीं हैं, तो अब आप अपने लुक को अट्रैक्टिव और डिफरेंट बनाने के लिए किसी भी ट्रेडिशनल या एथनिक आउटफिट के साथ इस खूबसूरत बनारसी सिल्क पोटली हैंडबैग को शामिल कर सकती हैं। 

1 - 2025-11-20T134816.269

प्रिंटेड हाफ मून बनारसी क्लच

आप चाहे तो फंक्शन या इवेंट में भीड़ से हटकर दिखने के लिए और अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किसी भी ट्रेडिशनल और एथनिक आउटफिट के साथ ऐसे खूबसूरत प्रिंटेड हाफ मून बनारसी क्लच को शामिल कर अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। आप चाहें तो अपने आउटफिट के कलर से मैच भी कर सकती हैं। 

4 - 2025-11-20T134825.292

यह भी पढ़ें:  बैम्बू बैग्स का बढ़ रहा महिलाओं में क्रेज, आप भी इन डिजाइंस को कर सकती हैं शामिल

फ्लोरल डिजाइन बनारसी बैग

अगर आप किसी भी शादी में जा रही हैं और वहां अपने आउटफिट के साथ शामिल करने के लिए कोई खूबसूरत हैंडबैग तलाश रही हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन बनारसी बैग को ट्राई कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं और अपने वेडिंग लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। ऐसे हैंडबैग सामान रखने के भी बहुत काम आएंगे। 

3 - 2025-11-20T134822.215

प्रिंटेड एम्ब्रायडरी बनारसी क्लच

आप चाहे तो इस तरह के खूबसूरत प्रिंटेड एम्ब्रायडरी बनारसी क्लच को भी शामिल कर अपने वेडिंग लुक को बेहतर बना सकती हैं। ऐसे बनारसी हैंडबैग को आप नजदीकी बाजार से खरीद सकती हैं या ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से भी खरीद सकती हैं। ऐसे बनारसी बैग का इन दिनों काफी चलन बढ़ गया है, जो आपके लुक को अट्रैक्टिव और भीड़ से हटकर बनाने में मदद करेंगे।  

2 - 2025-11-20T134819.969

यह भी पढ़ें: 300 रुपए तक मिल जाएंगे ये ट्रेंडी वेडिंग हैंड बैग्स, बढ़ा देंगे खूबसूरती

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit -   myntra/STADO/Libas/Lavanya The Label/KAANCHIE NANGGIA/Lavanya The Label

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।