herzindagi
how to get fixed deposit benefits

एफडी में निवेश करने जा रहे हैं तो ध्यान से पढ़ लीजिए ये अहम बातें, वरना हो सकती है मुसीबत

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-09-28, 13:54 IST

फिक्स्ड डिपॉजिट में कई लोग निवेश करते हैं क्योंकि इसमें निवेश करने का तरीका बेहद आसान और सुरक्षित होता है। आपको बता दें कि इसमें अगर आप लंबे समय तक निवेश करते हैं तो उतना बेहतर रेट ऑफ इंटरेस्ट मिल सकता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने के लिए आप शॉर्ट टर्म यानी एक से तीन साल तक अवधि के लिए निवेश, मीडियम टर्म यानी तीन से पांच साल तक निवेश और लॉन्ग टर्म का मतलब पांच से दस साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें किइंटरेस्ट रेट से भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर बहुत असर पड़ता है।

इंटरेस्टरेट के अलावा आपको कई सारी बातों को ध्यान में रख कर ही एफडी में निवेश करना चाहिए।

1)जानें क्या है बैंक की रेटिंग

what to consider before investing in fd

आपको बता दें कि कई क्रेडिट रेटिंग कंपनियां जैसे क्रिसिल फाउंडेशन (भारत लिमिटेड की क्रेडिट रेटिंग सूचना सेवा) कुछ तरह के बेसिस पर बैंकों और अन्य फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन्स को रेटिंग देते हैं।

आपको बैंक या किसी भी अन्य फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन्स में एफडी अकाउंट खोलना है तो निवेश से पहले यह रेटिंग जरूर देखनी चाहिए। इससे आपके पैसों की सिक्योरिटी भी अधिक रहती है और रिस्क भी कम रहता है।

इसे जरूर पढ़ें-एक्सपायर हो चुके क्रेडिट कार्ड को इन बेहतरीन तरीकों से लाएं काम में

2)पहले तय करें एफडी का टेन्योर

आपको बता दें कि जो भी एफडी आप कराने के लिए सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको टेन्योर फिक्स करना चाहिए। इससे आपको मैच्योरिटी से पहले अपने एफडी को खत्म करने पर जुर्माना नहीं देना पड़ेगा।

साथ ही आपको जो डिपॉजिट पर फायदा मिलता है वह भी कम नहीं होगा। इसलिए यह तय करना जरूरी है कि आप कितना टेन्योर फिक्स करना चाहते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें-बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है? क्या ऐसे ही सवालों के जवाब दें पाएंगे आप

3)सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स में छूट

आपको बता दें कि 60 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन के लिए 50 हजार रुपए के ब्याज पर छूट मिलती है। लेकिन इसके अलावा एफडी के ब्याज दर पर कोई छूट नहीं मिलती है।

सीनियर सिटीजन के ब्याज पर जो छूट मिलती है उसे फार्म 80सी के तहत क्लेम किया जा सकता है लेकिन आपको बता दें कि इसके लिए समय अवधि कम से कम 5 साल के लिए एफडी करवानी होगी।

आपको बता दें कि 5 साल वाली एफडी पर ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख का निवेश होने पर 80 सी के तहत छूट मिलती है। अगर आपके घर पर कोई सीनियर सिटीजन है तो वह एफडी में आसानी से निवेश कर सकता है इससे उन्हें ज्यादा फायदा भी मिलेगा।

इन सभी बातों को आपको हमेशा ध्यान में रख कर ही एफडी में निवेश करना चाहिए।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।