घर की सफाई करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। घर के एक हिस्से की सफाई करना शुरू किया जाता है, तो दूसरा गंदा हो जाता है। घर की सफाई की हर महिला को चिंता रहती है। ऐसे में सफाई का काम आसान बनाने के लिए हम कई बार महंगे क्लीनर्स पर भी खूब पैसा खर्च कर देते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं घरेलू प्रोडक्ट्स भी घर की सफाई में मदद कर सकते हैं।
सफाई में मदद के साथ-साथ घरेलू प्रोडक्ट्स जेब पर भी ज्यादा भार नहीं डालते हैं। अगर आप भी घरेलू प्रोडक्ट्स की मदद से घर की सफाई करना चाहती हैं, तो आज हम एक ट्रिक लेकर आए हैं। इस ट्रिक में कोल्ड ड्रिंक के साथ एक सफेद पाउडर को मिक्स करके सफाई के लिए घोल तैयार किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि सफाई के लिए कोल्ड ड्रिंक के साथ कौन-सा सफेद पाउडर मिलाया जा सकता है और वह कौन-कौन सी चीजों को साफ कर सकता है।
घर की सफाई के लिए सबसे पहले एक 200ml की कोल्ड ड्रिंक बोतल लें और उसे एक कटोरे में खाली कर लें। कोल्डड्रिंक में सफेद पाउडर यानी ईनो का एक चम्मच डाल दें। दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब घोल में थोड़ा टूथपेस्ट और एक चम्मच बेकिंग सोडा या मीठा सोडा डाल दें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर दें और अब घोल को स्प्रे बोतल में डाल दें। कोल्डड्रिंक, ईनो और अन्य चीजों को मिक्स करने के बाद आपका क्लीनिंग लिक्विड बनकर तैयार हो गया है।
इसे भी पढ़ें: संतरे के छिलके से भी कर सकती हैं टॉयलेट बाउल की सफाई, बस साथ में मिलानी होगी यह एक चीज
इस क्लीनिंग लिक्विड का आप घर की सफाई में इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि कोल्ड ड्रिंक से बने घोल का घर की सफाई में कहां-कहां इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: टॉयलेट में एल्युमिनियम फॉयल का ऐसा इस्तेमाल नहीं जानते होंगे आप, दाग और पीलेपन की होगी छुट्टी
ध्यान रहे कि घोल का किसी भी चीज पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।