टॉयलेट की सफाई का सीधा-सीधा हाईजीन से कनेक्शन होता है। गंदे टॉयलेट का इस्तेमाल करने से हम से बीमारियों को जाने-अनजाने में न्योता देते हैं। बीमारियों से दूर रहने के लिए बाथरूम और टॉयलेट की रेगुलर सफाई जरूरी होती है।
टॉयलेट की सफाई के लिए बाजार में तरह-तरह के क्लीनर मिलते हैं, यह असानी से जर्म्स को दूर और क्लीनिंग का दावा करते हैं। लेकिन, यह एसिडिक होने के साथ केमिकल्स वाले हो सकते हैं, जिसकी स्मेल से कई लोगों को एलर्जी होती है। अगर आप टॉयलेट बाउल और बाथरूम की सफाई के लिए केमिकल्स वाले क्लीनर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए संतरे के छिलके वाला एक हैक लेकर आए हैं, जो क्लीनिंग में आपकी मदद कर सकता है।
टॉयलेट बाउल की सफाई करने के लिए सबसे पहले 4 से 5 संतरों के छिलके लें और उन्हें एक पैन में डाल दें। अब पैन में 200ml की कोल्ड ड्रिंक डाल दें और गैस पर 5 मिनट के लिए पकाएं। 5 मिनट बाद संतरे के छिलकों और कोल्ड ड्रिंक को गैस से उतार दें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
इसे भी पढ़ें: इस 1 घोल को बनाकर रोजाना करें बाथरूम की सफाई, गंदे से गंदे फर्श में भी आ जाएगी चमक
ठंडा होने के बाद संतरे के छिलके और कोल्ड ड्रिंक के मिक्सर को मिक्सी में डालकर पीस लें। पीसने के बाद आपके सामने एक घोल बनकर तैयार हो जाएगा, अब इसे एक कटोरे में निकाल लें। घोल में एक से 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर डालकर मिक्स कर लें। मिक्स करने के बाद घोल में आधा नींबू और एक चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें। सभी चीजों को मिक्स करने के बाद आपका टॉयलेट साफ करने वाला नैचुरल क्लीनर बनकर तैयार हो जाएगा।
संतरे के छिलकों से तैयार इस घोल को अब टॉयलेट बाउल पर डाल दें और फिर ब्रश की मदद से रगड़कर सफाई करें। ब्रश से रगड़ने के बाद संतरे के छिलके वाले घोल को टॉयलेट पर पांच मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर पानी से सफाई कर दें।
यह विडियो भी देखें
संतरे के छिलकों में ऐसे तत्व होते हैं, जो गंदगी और दाग हटाने में मदद कर सकते हैं। यही वजह है कि सफाई में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। टॉयलेट की सफाई के लिए अगर आप संतरे के छिलकों को कोल्ड ड्रिंक के साथ मिक्स नहीं करना चाहती हैं, तो यहां हम एक अन्य तरीका भी बता रहे हैं।
सफाई के लिए सबसे पहले संतरे के छिलके, नमक और पानी लें। अब संतरे के छिलकों, नमक और पानी को एक बर्तन में डालकर उबाल लें। पानी का रंग जब तक बदल न जाए, तब तक इसे उबालना फायदेमंद हो सकता है।
संतरे के छिलकों वाले पानी को ठंडा होने दें और अब इसका टॉयलेट बाउल की सफाई में इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: टाइम की है कमी? 20 मिनट में ऐसे साफ करें बाथरूम, हर कोई करेगा तारीफ
संतरे के छिलकों से बना घोल पूरी तरह से नैचुरल है, ऐसे में जरूरी नहीं है कि पहली बार में ही आपको 100 परसेंट रिजल्ट मिल जाए। संतरे के छिलकों के साथ किस चीज को मिलाकर सफाई की जा सकती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।