herzindagi
aluminum foil uses in toilet cleaning

टॉयलेट में एल्युमिनियम फॉयल का ऐसा इस्तेमाल नहीं जानते होंगे आप, दाग और पीलेपन की होगी छुट्टी

क्या आप जानती हैं कि टॉयलेट को साफ-सुथरा रखने में एल्युमिनियम फॉयल फायदेमंद हो सकता है? क्या आप जानती हैं कि टॉयलेट बाउल से दाग और पीलापन हटाने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है? अगर नहीं, तो आइए यहां डिटेल से इस बारे में जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-26, 20:19 IST

घर के लिविंग रूम की जितनी भी साज-सजावट कर ली जाए, लेकिन गंदा बाथरूम मेहमानों के सामने बेइज्जती करा देता है। बाथरूम की साफ-सफाई का सीधा कनेक्शन हाइजीन से होता है, ऐसे में इसे साफ रखना जरूरी होता है। बाथरूम की सफाई की जब भी बात उठती है, तो सबसे पहले दिमाग में टॉयलेट बाउल ही आता है। टॉयलेट बाउल की सफाई जितनी जरूरी है, उतना ही इसे क्लीन करना मुश्किल काम है। अगर आपको भी बार-बार टॉयलेट साफ करना मुश्किल लगता है, तो आप एल्युमिनियम फॉयल की मदद ले सकती हैं।

जी हां, खाना पैक करने वाला ही एल्युमिनियम फॉयल। आप सोच रही होंगी कि एल्युमिनियम फॉयल की मदद से टॉयलेट को कैसे साफ रखा जा सकता है। दरअसल, एल्युमिनियम फॉयल में ऐसे गुण होते हैं, जो दाग और गंदगी को हटाने में मदद करते हैं।

टॉयलेट साफ रखने में ऐसे मदद करेगा एल्युमिनियम फॉयल 

aluminum foil for cleaning

बार-बार इस्तेमाल करने से टॉयलेट गंदा और पीला पड़ जाता है, जो आम सफाई से नहीं साफ होता है। ऐसे में एल्युमिनियम फॉयल का एक हैक आपकी मदद कर सकता है। टॉयलेट को साफ रखने के लिए सबसे पहले एल्युमिनियम फॉयल लें और उसका टुकड़े काटकर छोटी-छोटी बॉल्स बना लें।  

इसे भी पढ़ें: सारे हैक्स करके थक गए हैं आप! टॉयलेट साफ करने के लिए अपनाएं ये तीन तरीके

अब टॉयलेट सीट के ऊपर लगे फ्लश टैंक को खोलें और उसमें एल्युमिनियम फॉयल की बॉल्स को डाल दें। इसके बाद, फ्लश टैंक को बंद कर दें। एल्युमिनियम फॉयल का इस तरह से टॉयलेट में इस्तेमाल करने से जिद्दी दाग और पीलेपन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

एल्युमिनियम फॉयल का यह हैक करेगा टॉयलेट की बदबू को खत्म 

how to remove bathroom odor

अगर आपके बाथरूम में बदबू भी आती है और यह समस्या शर्मिंदगी की वजह बन रही है, तो एल्युमिनियम फॉयल इससे निपटने में भी आपकी मदद कर सकता है। बाथरूम की बदबू की समस्या से निपटने के लिए सबसे पहले आपको एक साबुन, टूथपेस्ट, बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉयल की जरूरत होगी।   

इसे भी पढ़ें: गंदे से गंदे नल को चमका सकता है एल्युमिनियम फॉयल, आप भी जानिए कैसे

यह विडियो भी देखें

सामान इकट्ठा करने के बाद सबसे पहले एक कटोरे में साबुन को घिस लें। पूरा साबुन घिस लेने के बाद उसमें टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा अच्छे से मिलाएं।

अब एल्युमिनियम फॉयल पेपर लें और उसपर साबुन, टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा से बने मिक्सचर को डालें। मिक्सचर के साथ ही एल्युमिनियम फॉयल की बॉल्स बनाएं। 4 से 5 बॉल्स को तैयार कर लें और अब एक टूथपिक या किसी अन्य पैनी चीज की मदद से इन पर छेद करें।

ध्यान रहे कि एल्युमिनियम फॉयल की बॉल्स पर छेद करना जरूरी है, तभी इसमें मौजूद बदबू को दूर करने वाला मिक्सचर अपना असर दिखा पाएगा। एल्युमिनियम फॉयल की बॉल्स में छेद करने के बाद, इन्हें टॉयलेट के फ्लश टैंक में डाल दें।

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

  • बाउल में न डालें: एल्युमिनियम फॉयल वाले हैक का इस्तेमाल करते समय इस बात को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है कि आप भूलकर भी इसे टॉयलेट बाउल में न डालें। टॉयलेट बाउल में एल्युमिनियम फॉयल डालने से पाइप या ड्रेनेज ब्लॉकेज की समस्या हो सकती है। 

  • सफाई: अगर आप एल्युमिनियम फॉयल की बॉल्स को फ्लश टैंक में डालती हैं, तो समय-समय पर उन्हें चेक करें और बदलें। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस्तेमाल के साथ छोटे होने की वजह से एल्युमिनियम फॉयल की बॉल्स, फ्लश टैंक के सिस्टम या पाइप में फंसकर ब्लॉकेज की समस्या कर सकती है। 
  • साइज: जब भी एल्युमिनियम फॉयल की बॉल्स बनाएं, तो साइज का ध्यान रखें। एल्युमिनियम फॉयल की बॉल्स को बहुत ज्यादा छोटा या बड़ा ना बनाएं, नहीं तो यह फ्लश टैंक के सिस्टम को खराब कर सकती हैं। 

टॉयलेट की सफाई में एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर आपको हमारी स्टोरी से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो जरूर शेयर करें। ऐसी ही हैक्स जानने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।