पार्टनर को भेज रही हैं मैसेज, तो भूल से भी ना लिखें यह चीजें

अगर आप अपने पार्टनर को मैसेज भेज रही हैं तो आपको कुछ चीजों को लिखने से बचना चाहिए।

 

things you should never message your partner tips

टेक्नोलॉजी के इस युग में प्यार करने और उसे अभिव्यक्त करने का तरीका भी बदला है। आज के समय में कई जोड़ियां इंटरनेट की मदद से बनती हैं। इतना ही नहीं, लोग अपने प्यार की अभिव्यक्ति भी इंटरनेट की मदद से करते हैं। कुछ समय पहले तक जहां प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को लव लेटर लिखा करते थे, वहीं आजकल मैसेज करने का जमाना है। अमूमन हर कपल एक-दूसरे को मैसेज भेजते हैं। हालांकि पार्टनर को मैसेज भेजते समय भी आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

दरअसल, पार्टनर को मैसेज भेजते समय कुछ भी सोचने की जरूरत महसूस नहीं होती। यह एक ऐसा रिश्ता होता है, जिसमें कोई औपचारिकता नहीं होती और इसलिए आपके मन में जो भी होता है, वह आप मैसेज में लिख देती हैं। हालांकि पार्टनर को मैसेज भेजते समय भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि आपको पार्टनर को मैसेज में क्या-क्या नहीं लिखना चाहिए-

इसे भी पढ़ें:जानिए, रिलेशनशिप से पहले फ्रेंडशिप क्यों है जरूरी

वी नीड टू टॉक

things you should never message your partner Inside

जब आप अपने पार्टनर को यह मैसेज लिखती हैं वी नीड टू टॉक तो इससे उन्हें लगता है कि शायद आप उनकी किसी बात से बेहद गुस्सा हैं या फिर शायद आप ब्रेकअप करना चाहती हैं। ऐसे में हो सकता है कि वह बेहद परेशान हो जाएं। इसलिए आप कभी भी सिर्फ वी नीड टू टॉक जैसे शब्दों का प्रयोग मैसेज में ना करें। अगर आपको किसी बहुत जरूरी विषय पर बात करनी भी हो। तो आप वी नीड टू टॉक की जगह उस विषय के बारे में भी मैसेज में जरूर लिखें।

इट्स ओवर

things you should never message your partner Inside

अगर किसी वजह से आप अपने पार्टनर से ब्रेकअप करना भी चाहती हैं तो इसके बारे में अपने पार्टनर को टेक्स्ट में ना लिखें। अगर आप सिर्फ इट्स ओवर लिखकर अपने पार्टनर को मैसेज ना भेजें। बेहतर होगा कि आप पहले पार्टनर से मिलें और फिर इस विषय में बात करें। मैसेज में ब्रेकअप करना बिल्कुल भी सही नहीं है।अगर पार्टनर में दिखें यह क्वालिटीज तो कभी भी उसे खुद से ना करें दूर

डू यू रियली लव मी

things you should never message your partner Inside

कई बार ऐसा भी होता है कि जब आपका पार्टनर काम में बिजी होता है और वह आपके मैसेज का जवाब नहीं दे पाता, तो ऐसे में कई बार आप डू यू रियली लव मी जैसे मैसेज भी टेक्स्ट करती हैं। लेकिन आपको इस तरह का मैसेज नहीं लिखना चाहिए। इससे सामने वाले व्यक्ति को लगता है कि आप बेहद desperate हैं। इतना ही नहीं, चाहे स्त्री हो या पुरूष दोनों को ही रिलेशन में एक पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है और अगर वह स्पेस ना दिया जाए तो इससे रिश्ते में कड़वाहट घुलने लगती है। इसलिए इस तरह का मैसेज लिखने से बचें।

इसे भी पढ़ें:अपने फैमिली मेंबर के रूड बिहेवियर को डील करने के लिए अपनाएं यह टिप्स


आई लव यू

things you should never message your partner Inside

जी हां, हम सभी अपने पार्टनर को यह मैसेज जरूर लिखती हैं। लेकिन यह तीन शब्द भी मैसेज में लिखने से बचना चाहिए। दरअसल, अगर आप किसी को पसंद करती हैं और उससे पहली बार अपने प्यार का इजहार कर रही हैं तो यह बात मैसेज में लिखना ठीक नहीं हैं। इसी तरह, अगर आप अपने पार्टनर को कुछ प्यारभरा लिखना चाहती हैं तो आई लव यू की जगह कुछ प्यारा सा लिखें। जैसे अगर तुम एक फिल्म हो तो मैं तुम्हें बार-बार देखना पसंद करूंगी। इस तरह आप एक अलग अंदाज में अपने प्यार को अपने पार्टनर को जता सकती हैं।जब यह संकेत दिखें तो समझ लीजिए कि शादी के लिए तैयार हैं आप

भले ही प्यार के रिश्ते में औपचारिकता की जरूरत नहीं होती, लेकिन अगर आप अपने रिश्ते को समझदारी से हैंडल नहीं करतीं तो इससे आपके रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए अपने पार्टनर को कोई भी मैसेज भेजने से पहले एक बार रूककर जरा सोचें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

Image Credit:(@postmediacanoe,jagranimages,techjunkie)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP