अपने फैमिली मेंबर के रूड बिहेवियर को डील करने के लिए अपनाएं यह टिप्स

अगर आप भी अपने किसी फैमिली मेंबर के रूड बिहेवियर से परेशान हैं तो शायद इन टिप्स की मदद से आप अपनी इस प्रॉब्लम को ख़त्म को कर सकते हैं।

rude  behavior of your family member

घर के सदस्यों से मिलकर बनता है परिवार जिसके साथ हम अपने सुख, दुःख और परेशानियां बांटते हैं। लेकिन क्या करें जब परिवार का ही कोई मेंबर आपकी परेशानी की वजह हो! बहुत मुश्किल होता है जब आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के व्यवहार में कड़वाहट और रूखापन देखने को मिलता है। यह सदस्य आपका कोई कज़िन, रिलेटिव या फिर आपका अपना कोई ख़ास भी हो सकता है। अपने किसी दोस्त और पड़ोसी के रूड बिहेविएर को देख हम एक पल में उनसे ब्रेकअप कर लेते हैं लेकिन अपने फैमली मेंबर का ऐसा व्यवहार आपको हमेशा दुविधा में ड़ाल देता है। अगर आप भी अपने आस-पास के किसी मेंबर के रूड बिहेवियर को लेकर परेशान है तो हमारे ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं-

शांत रहने की आदत डालें

deal with rude  behavior of your family member Inside

जब भी कभी आप ऐसी सिचुएशन में हों या आपका कोई फैमिली मेंबर आपके उपर कमेंट करें या आपसे रूडली बात करें तो ऐसे समय पर खुद को कंट्रोल करें। जितना हो सके परेशान करने वाली बातों को इग्नोर करें। अगर आप उनसे कभी-कभार ही मिलते हैं तो हाय-हेलो करने के बाद उनसे दूरी बना लें। जिससे उनको आप से बात या बहस करने का मौका ही न मिले।

इसे भी पढ़ें:इन बातों का ध्यान रखकर हसबैंड के लिए प्लॉन करें सरप्राइज वेकेशन, नहीं होगी कोई गड़बड़


आदत को स्वीकारें

deal with rude  behavior of your family member Inside

इस तरह के लोगों के व्यवहार में कड़वाहट इस कदर घुली होती है जिसको वो चाहकर नहीं छोड़ सकते। निश्चित ही किसी फैमिली मेंबर या रिलेटिव के रूड बिहेव से हमको प्रॉब्लम होती है। बेहतर होगा कि आप उनके कड़वे व्यवहार को अपना लें और उनसे किसी तरह की उम्मीद न करें। क्योंकि ऐसे इंसान से अच्छे की उम्मीद आपको और भी निराश कर देती है।

मुस्कुराहट से दें कड़वाहट का ज़वाब

deal with rude  behavior of your family member Inside

जब भी आपका आमना-सामना ऐसे व्यक्ति से हो तो उनकी बातों का जवाब देने के लिए आप अपनी स्माइल का इस्तेमाल करें। उनकी रुडनेस को स्माइल से रिप्लाई करें। काइंड बिहेव और स्माइल आपके लिए स्ट्रेस रिमूवर का काम करती हैं और आपके फैमली मेंबर को परेशान कर देती है। जिससे वह खुद ही आपको क्रिटिसाइज़ करना बंद कर देगा।रिलेशनशिप में ऐसा व्यवहार बर्दाश्त ना करें

क्लोज रिलेटिव से शेयर करें

अपने प्रति किसी का भी ख़राब व्यव्हार हमको परेशान कर देता। अगर ऐसा करने वाला हमारा अपना हो तो ज़्यादा दुःख होता है। ऐसी सिचुएशन में आप किसी दूसरे ऐसे रिलेटिव से बात करें जो आपके रूड फैमिली मेंबर के ज़्यादा क्लोज हो और जिनकी बातें वो मानते भी हो। शायद इस तरह उसको बात समझ आ जाए और आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाए।

इसे भी पढ़ें:जनता कर्फ्यू के दिन पैदा हुई बेटी तो नाम रख दिया Corona, ये था वायरस के नाम पर नाम रखने का कारण


सामने से बात करें

deal with rude  behavior of your family member Inside

अगर आप ऐसे फैमिली मेंबर के साथ एक ही घर में रहते हैं तो अच्छा होगा कि आप उनसे इन बातों को लेकर सामने से बात करें। हो सकता है कि किन्हीं गलतफ़हमियों की वज़ह से वो आपके साथ इतनी बेरूख़ी से पेश आ रहे हो। इसलिए उनसे डायरेक्ट बात करके वजह जाने। कितनी बार आपसी बातचीत से ही समस्या हल हो जाती हैं।

Image credit:(@reneemullingslewis,rediff,medium,womensweb)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP