
Couple Viral Video: मध्य प्रदेश, जबलपुर के कपल का वेडिंग वीडियो कई दिनों से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने की वजह शादी का महंगा होना, शादी में किसी विचित्र रस्म का होना या फिर दुल्हे का दहेज लेने से इंकार करना नहीं है, बल्कि इस बार दुल्हा-दुहन के रंग को को टार्गेट किया जा रहा है।
जब से इस कपल के वीडियोज सोशल मीडिया पर आए हैं, तब से दुल्हन के मेकअप और दुल्हे की डस्की स्किन को लोगों ने बेवहज मुद्दा बना रखा है। कपल की फोटो और वीडियो पर ट्रोलर्स के कमेंट्स पढ़कर उनकी सोच हमें 20 साल पीछे ले जाती है, जब वाकई में सुंदरता के मापदंड पर गोरेपन को ही अच्छा समझा जाता था। चलिए हम आपको इस पूरे मुद्दे के बारे में बताते हैं।
इस वीडियो में जो दूल्हा-दुल्हन हैं, उनका नाम ऋषभ और शोनाली चौकसे है। दोनों की कुछ दिन पहले ही जबलपुर में शादी में हुई है। शादी के वीडियो की तस्वीरें और और वीडियो लड़के की बहन ने सोशल मीडिया पर डाले, तो लोगों ने उसी पर भद्दे कमेंट्स शुरू कर दिए। यह कमेंट्स दूल्हे की डस्की स्किन टोन और दुल्हन के मेकअप पर किए जा रहे हैं। लोगों के कमेंट्स को पढ़कर आपको उनकी सोच पर तरस आने लगेगा, क्योंकि यह वही लोग हैं, जो आज भी सुदंर होने का मतलब 'गोरा' होना ही जानते हैं।
View this post on Instagram
ऋषभ और शोनाली दोनों ही सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से मिले थे। दोनों ने 1 दूसरे से लगभग 1 साल केवल बातचीत की और फिर ऋषभ ने शोनाली को प्रपोज किया। शोनाली ने भी ऋषभ का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिए, दोनों ने 11 साल तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप मेनटेन की, इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया। दोनों तब शादी करना चाहते थे, जब वे अपने पैरों पर अच्छी तरह से खड़े हों और शादी इतनी अच्छी हो कि पूरा शहर देख कर तारीफ करे। हालांकि, वेडिंग वीडियो के वायरल होने के बाद अब इस शादी को पूरा देश देख रहा है, मगर इन कपल्स को लोग बधाई देने से ज्यादा उनके रंग पर भद्दे कमेंट करके दिल को दुखाने वाली बात कर रहे हैं।

वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट बेहद चौकाने वाले हैं। ये कमेंट्स 21वीं सदी में लोगों की छोटी सोच का पर्दाफाश कर रहे हैं। सबसे शर्मनाक बात तो यह है कि रंग भेद के साथ-साथ लोग दुल्हन को गोल्ड डिगर कह रहे हैं।
एक कमेंट के अनुसार, दुल्हन को पैसे से मतलब था इसलिए उसने दूल्हे का रंग नहीं देखा। वहीं, दूसरी तरफ लोग दुल्हन के श्रृंगार पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। लोग बोल रहे हैं "बेचारा दूल्हा मेकअप की वजह से धोका खा गया।", वहीं कुछ लोग बोल रहे हैं, "दोनों का ही रंग एक जैसा है।", कुछ लोगों ने तो बिल्कुल ही हद पार कर दी और कमेंट में लिख दिया कि " यह कल युग नहीं काले लोगों का युग है।"

ऋषभ और शोनाली दोनों का ही कहना है कि हमने एक दूसरे से शादी करने के लिए लंबा इंतजार किया है। हम इस शादी से बहुत खुश हैं, हां लोगों के कमेंट्स हमें थोड़ा दुख पहुंचा रहे हैं, मगर इन सब से हम दोनों के बीच का प्यार जरा भी कम नहीं हो रहा। हमने एक दूसरे की शक्ल से नहीं भावनाओं से प्रेम किया है।
जबलपुर के ऋषभ और शोनाली का यह वायरल वेडिंग वीडियो सिर्फ एक कपल की शादी की झलक नहीं है, बल्कि आज भी समाज में मौजूद रंगभेद और संकीर्ण सोच का आईना है। यह बात बहुत हैरान करने वाली है कि 11 साल की लंबी लव स्टोरी, गहरा भरोसा और एक-दूसरे के प्रति सच्चा प्यार, देखने की जगह लोगों की नजर सिर्फ स्किन टोन पर गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 21वीं सदी में भी खूबसूरती को गोरेपन से जोड़कर देखा जाता है और सोशल मीडिया ट्रोलिंग इतनी बढ़ चुकी है कि लोगों की खुशियों को भी कटाक्ष का विषय बना दिया जाता है।
लेकिन अच्छी बात यह है कि ऋषभ और शोनाली इन टिप्पणियों से ऊपर उठकर अपने रिश्ते को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। उनकी कहानी हमें यही सिखाती है कि प्यार और रिश्तों को रंग या रूप से नहीं, बल्कि भावनाओं, सम्मान और भरोसे से परखा जाना चाहिए। समाज को भी अपनी सोच बदलते हुए ये समझना होगा कि सुंदरता किसी रंग की मोहताज नहीं होती, किसी का दिल, चरित्र और कर्म ही उसकी असली पहचान बनाते हैं।
हमें इस विषय पर अपनी राय जरूर दें। यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी समाजिक मुद्दों के बारे में जानने और पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें