herzindagi
Diwali Wishes & Quotes 2024

Diwali Wishes & Quotes 2025: दिवाली के शुभ मौके पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेजें ये मैसेज और शुभकामनाएं, बन जाएगा उनका दिन

Diwali 2025 ki Hardik Shubhkamnaye: दिवाली के मौके पर आपकी और आपके परिवार की खुशियों को थोड़ा और रंगीन बनाने के लिए अपने शुभचिंतकों को भेजें त्योहार के जोश से भरपूर ये टेक्स्ट मैसेज और लगाएं ये वॉट्सएप स्टेटस। 
Editorial
Updated:- 2025-10-17, 10:48 IST

दिवाली का त्योहार सभी के लिए बहुत खास होता है। हर घर रौशन और हर दिल जगमग रहता है। यही समय है जब आप अपने परिवार के साथ मिलकर खुशियां बांटते हैं। यकीनन त्योहार के समय बहुत कुछ होता है करने के लिए, लेकिन काम के बीच कभी भी दोस्तों और रिश्तेदारों को नहीं भूला जाता है। आपका एक मैसेज रिश्तेदारों और परिवार वालों के लिए ढेर सारा प्यार भेज सकता है।

कहने को दिवाली पर एक दूसरे को बधाई देना सिर्फ एक रिवाज है, लेकिन दिल से भेजा हुआ एक मैसेज भी लोगों को आपकी याद दिलाने के लिए काफी होता है। यही कारण है कि लोग एक दूसरे को इस दिन याद करते हैं। अगर आप भी अपनों को बधाई देना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ खास मैसेज और संदेश।

दिवाली विशेज इन हिंदी (Diwali Wishes in Hindi)

1. दिवाली का त्योहार लेकर आया है प्यार,
खुशियों की हो रही है आपके घर में एंट्री,
अब ना रहना किसी बात के लिए एंग्री,
जितना भी था विशेज का उधार,
सभी चुका रहे हैं एक साथ मेरे यार,
हमारी तरफ से मुबारक हो आपको
दीपावली का यह त्योहार

इसे जरूर पढ़ें- Diwali Poems in Hindi: दीपक से सजी है कतार, जगमगा रहा है पूरा संसार.. दिवाली पर इन छोटी-छोटी कविताओं के साथ ले सकते हैं कार्यक्रम में हिस्सा

diwali quotes and wishes and importance

2. मां लक्ष्मी का साथ हो, मन में विश्वास हो,
दिल में शुद्धता और पूजा के समय भगवान के आशीर्वाद की आस हो,
दिवाली का यह त्योहार आपके लिए मंगलमय हो

3. द्वार खोलो, किवाड़ खोलो, खोलो दिल के ताले
घर पर वापस लौट आए हैं अयोध्या वाले,
श्री राम के आगमन पर मनाओ खुशियां और बजाओ ताली,
पटाखों के साथ नहीं, दियों और रोशनी के साथ मनाओ दिवाली
Happy Diwali

4. दिवाली की रात को आई है खुशियों की सौगात,
देखिए लक्ष्मी दी लाईं हैं अपना आशीर्वाद साथ,
गणपति भी आगे बढ़कर पूरी कर रहे हैं सारी फरियाद,
यह संदेश आया है हमारे प्यार के साथ,
आपको हमेशा आती रहे हमारी याद
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye

More For You

5. दिवाली की रात को यूं ही नहीं होता है आपका और हमारा साथ,
आप और हम रहें हमेशा साथ,
यूं ही नहीं कर रहे हैं हम बात,
आपके लिए इस पैगाम के जरिए भेदी है दिल की सौगात
Happy Diwali 2025!

diwali wishes and whatsapp status for you

दिवाली कोट्स इन हिंदी (Diwali Quotes in Hindi)

1. दिए की रोशनी की तरह उजियारा हो जाए आपके जीवन में,
कभी कोई रोग ना लगे आपके तन-मन में,
आपके लिए शुभ हो यह त्योहार
हैप्पी दिवाली 2025!

2. बदलते हुए मौसम के साथ बदले आपके दुख,
अब आपके जीवन में हमेशा रहे सुख,
दिवाली पर हमारी तरफ से आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं

3. दिवाली के पटाखों की तरह गूंजे आपका संसार,
दीप की रोशनी से रोशन हो आपका घर-आंगन,
बच्चों के आएं एग्जाम में अच्छे नंबर और भरी रहे आपकी तिजोरी,
यही कामना कर रहा है हमारा तन-मन
दिवाली की शुभकामनाएं

4. गणपति का साथ हो, लक्ष्मी का वास हो,
विष्णु का आशीर्वाद हो, शिव का प्रयास हो,
ब्रह्मा जैसा निवास हो और सरस्वती जैसी शक्ति हो,
हमारी तरफ से दिवाली पर आपके लिए शुभकामनाएं

5. दिवाली के मौके पर क्या आपने भी बनाई है रंगोली?
दिए जलाए हैं और बोली है प्यार की बोली?
हमने लिया है अपने लबों पर आपका नाम
क्योंकि आप खास हैं, नहीं हैं कोई आम

diwali wishes for all of you

इसे जरूर पढ़ें- दिवाली पर ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा

दिवाली मैसेज इन हिंदी (Diwali Message in Hindi)

दिवाली का मौका आया
अपने संग खुशियां लाया
यूं ही नहीं होता आपका और हमारा साथ
हम और आप साथ रहें यही है मन में विश्वास

Happy Diwali

2. गौरा जी ने भेज दिया है गणेश
पार्वती के लाल ने किया है प्रवेश
लक्ष्मी को लेकर आए हैं वो साथ
आप और आपका परिवार खुश रहे यही है हमारी आस
दिवाली की शुभकामनाएं

3. मिठाइयों के स्वाद के साथ हमारी ओर से
आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

4. क्यों आप और हम रहें दूर
मैसेज भेजने को हो गए हैं मजबूर
दिवाली के मौके पर आप और हम होंगे साथ
आएं साथ मनाएं दिवाली का त्योहार
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye

Diwali wishes

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं (Diwali ki Hardik Shubhkamnaye)

1. दिवाली के मौके पर इस तोहफे के साथ हमारी ओर से
आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं

2. तीन लोक, तैंतीस देवता सभी दे रहे हैं आशीर्वाद
आपको और आपके परिवार के पास कभी ना आए दुख और हमेशा रहे लक्ष्मी का निवास
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

3. दिवाली पर ठंड ने दे दी है दस्तक
बढ़ती रहे आपकी शोहरत
आपके लिए भेजा है हमने अपना हाथ
दिल से स्वीकार करें हमारी ये सौगात
Happy Diwali 2025!

diwali wishes quotes and its importance

4. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है
शुभ हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है

5. रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लिए साथ सीता मैय्या को
राम जी है आये
हर शहर यूं लगे मानो हो आयोध्या जैसा
हैप्पी दिवाली-2025

6. चमके जैसे चांद और तारा
ऐसा हो आपके जीवन में उजियारा
आप सदा मुस्कुराते रहे
ऐसा दिन का है अरमान हमारा
हैप्पी दिवाली-2025

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।