herzindagi
image

कैसे Google Nano Banana Pro से चुटकियों में बनती हैं बेहतरीन इन्फोग्राफिक्स और तस्वीरें? इस्तेमाल करने का तरीका जानें

गूगल ने हाल ही में Nano Banana Pro लॉन्च किया है। ये जेमिनी 3 प्रो पर बेस्‍ड है। ये टूल यूजर्स को टेक्स्ट लिखने, कैमरा एंगल बदलने, लाइट एडजस्ट करने और बैकग्राउंड बदलने जैसे कई ऑप्‍शंस के साथ इमेज बनाने की परम‍िशन देता है। ये टूल अपने पुराने वर्जन से ज्यादा कई गुना ज्‍यादा स्मार्ट तरीके से काम करता है।
Editorial
Updated:- 2025-11-24, 13:04 IST

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो AI का इस्‍तेमाल नहीं करता होगा। कोई Chatgpt तो कई लोग Gemini का इस्‍तेमाल करते हैं। एआई ने आपके सभी काम को आसान बना द‍िया है। इससे आपका हर काम चुटक‍ियों में हो जाता है। चाहे कोई फोटो बनानी हो या कुछ जानकारी चाह‍िए हो, ये एक पावरफुल सोर्स बन गया है। हाल ही में AI ने Nano Banana Pro लॉन्‍च क‍िया है।

ये गूगल के लेटेस्ट Gemini 3 पर बेस्ड है और पिछले मॉडल Nano Banana (Gemini 2.5 Flash) से काफी तेज और ज्यादा कंट्रोल देने वाला टूल है। अगर आप सोशल मीड‍िया, ऑफ‍िस प्रेजेंटेशन या क‍िसी खास प्रोजेक्‍ट के ल‍िए जल्‍दी और अच्‍छी क्‍वाल‍िटी वाले इमेज बनाना चाहती हैं, ताे ये टूल बहुत काम का है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये आपके टेक्स्ट, आइडिया, हाथ से लिखे नोट्स, डेटा, इन सबको इन्फोग्राफिक्स या विजुअल में बदल देता है।

sundar pichai

सुदंर प‍िचाई ने क्‍या कहा?

आप चाहे रेसिपी बताना चाहें, कोई पोस्टर बनाना हो, प्रोडक्ट का डिजाइन तैयार करना हो या सोशल मीडिया के लिए एकदम क्लीन इमेज चाहिए, Nano Banana Pro ये काम कुछ ही सेकंड में कर देता है। हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि आप इसका इस्‍तेमाल कैसे कर सकती हैं। आपको बता दें क‍ि Google के CEO सुंदर पिचाई ने भी इसे SOTA यानी सबसे एडवांस्ड इमेज जनरेशन और एडिटिंग मॉडल बताया है।

Nano Banana Pro क्या है?

Nano Banana Pro एक AI मॉडल है जो आपके लिखे हुए टेक्स्ट को समझकर उसी हिसाब से इमेज बनाता है। ये Gemini 3 Pro की रीजन‍िंग पावर और र‍ियल वर्ल्‍ड नॉलेज का इस्तेमाल करता है। जानकारी ज्यादा सही लेता है और कठ‍िन चीजों को भी साफ-सुथरी इमेज में बदल देता है। टेक्स्ट पढ़ने और दिखाने में ये अभी तक का सबसे अच्छा गूगल मॉडल माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Gemini Couple Photo Prompt से बना सकती हैं अपने पार्टनर के साथ अलग-अलग तस्वीरें, जानें सिंगल इमेज से कैसे बनेगी कपल्स फोटो

इसका मतलब साफ है क‍ि अगर आप इन्फोग्राफिक बनाना चाहती हैं, पोस्टर बनाना है, फॉन्ट चाहिए, 3D इफेक्ट चाहिए या किसी इमेज में कोई बदलाव करना है तो ये सब Nano Banana Pro आसानी से कर देता है।

Nano Banana Pro से क्या-क्या कर सकते हैं?

  • प्रोडक्ट का प्रोटोटाइप बनाना
  • डेटा को इन्फोग्राफिक में बदलना
  • हैंड राइट‍िंग को डायग्राम में बदलना
  • पोस्टर्स, ब्रोशर और मॉकअप्स बनाना
  • कई भाषाओं में टेक्स्ट जनरेट करना
  • रेसिपी, मौसम, स्पोर्ट्स चार्ट जैसे रियल-टाइम कंटेंट की इमेज बनाना
  • एक फ्रेम में 14 इमेज को ब्लेंड कर सकता है
  • 5 लोगों तक की फेस कंसिस्टेंसी बनाए रख सकता है

इसका मतलब है क‍ि एक ही सीन में, एक ही तरह के चेहरे और कॉमन फीचर्स वाली इमेज बन सकती हैं।

gemini nano banana pro

एडवांस्ड एडिटिंग फीचर्स क्‍या हैं?

आप इसमें ये सब आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं-

  • कैमरा एंगल
  • सीन लाइटिंग
  • बैकग्राउंड
  • कलर ग्रेडिंग
  • फोकस
  • स्टाइल और टेक्सचर

Nano Banana Pro का फायदा?

गूगल का Nano Banana Pro टेक्स्ट को साफ दिखाता है। इसके अलावा ये छोटे-बड़े पैराग्राफ काे भी पढ़ने लायक बना देता है। ड‍िजाइन वाले फॉन्ट्स और कैलिग्राफी को भी सही बनाता है।

Nano Banana Pro कैसे इस्तेमाल करें?

  • Gemini ऐप या वेबसाइट खोलें
  • अपने Google अकाउंट से लॉग इन करें
  • मॉडल में Thinking with 3 Pro सेलेक्ट करें
  • टूल्‍स में जाएं
  • Create Images पर क्लिक करें
  • अब अपना प्रॉम्प्ट लिखें और इमेज तैयार हो जाएगी

इसे भी पढ़ें: Gemini Nano Banana का ट्रेंड हुआ पुराना, इस ऐप से चेंज करें अपनी फोटो की ड्रेस; यहां देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

फ्री में कैसे चलाएं?

  • ये फीचर Gemini ऐप में ग्लोबली रोल आउट हो चुका है।
  • फ्री यूजर्स सीमित इमेज बना पाएंगे।
  • AI Plus, Pro और Ultra यूजर्स को ज्यादा इमेज जनरेशन मिलती है।
  • NotebookLM यूजर्स इसे दुनिया भर में इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/AI Generated/

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।