शादी का कार्ड देते वक्त अगर आप कोई भी गिफ्ट भी दें तो आपके सारे रिश्तेदार खुश हो जाएंगे। प्रश्न यह है कि गिफ्ट पर होने वाले खर्च को कैसे कम किया जाए?
हो सकता है आपके नाम में भी यही सवाल आ रहो हो। इसी को देखते हुए हम आज आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज बताने वाले हैं जिन्हें कम से कम खर्च में खरीदकर आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को खुश कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः शादी में गिफ्ट करने के लिए ये ऑप्शन हो सकते हैं बेस्ट
आपको छोटे-छोटे कई ऐसेहैंपर मिल जाएंगेजिन्हें खरीदने के लिए आपको ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। आप इन हैंपर में अपनी मर्जी से कुछ भी डलवा सकते हैं। वहीं अगर आपके मन में कोई आइडिया है तो आप कस्टमाइज हैंपरभी खरीद सकते हैं।
शादी ही नहीं किसी भी अवसर पर गिफ्ट देने के लिए छल्ला एक अच्छा ऑप्शन होता है। आप किसी भी भगवान या अपनी खुद की तस्वीर का इस्तेमाल करके भी छल्ला बनवा सकते हैं। खास बात यह है कि छल्ला बनवाने पर आपका खर्च नहीं होगा।
शादी के कार्ड के साथ बंटने वाले मिठाई के डिब्बों का रिवाज अब थोड़ा पुराना हो गया है। ऐसे में आप अलग से एक बॉक्स या कांच की बर्नी बनवा सकेते हैं। इसमें आप अपनी मर्जी और बजट के हिसाब से कुछ भी डलवा सकते हैं। 100 से 120 रुपये के खर्च में आपका यह आइडिया भी पूरा हो जाएगा।
इसे भी पढ़ेंःUnique Wedding Gift Ideas-दोस्त को शादी पर लिफाफा नहीं, यह दें
तो ये थे कुछ गिफ्ट आइडिया जिन्हें आप शादी के कार्ड के साथ बांट सकते हैं। आपको इनमें से कौनसा आइडिया सबसे अच्छा लगा? यह हमें इस आर्टिकल में कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
यह विडियो भी देखें
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Amazon
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।