DIY Ideas: घर में रखा कोई भी सामान खराब नहीं होता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यूनिक आइडिया की मदद से आप दूध के पैकेट तक को इस्तेमाल कर सकते हैं। जल्द ही शादियों का सीजन आने वाला है। ऐसे में आपके घर भी कार्ड के साथ मिठाई के डिब्बे आएंगे।
इन डिब्बों का आप क्या करेंगे? जवाब में अधिकतर लोग बोलेंगे कि हम मिठाई को खाएंगे और खाली डिब्बे को फेंक देंगे। ऐसा करना गलत है। चूंकि आप इस डिब्बे को घर के कई कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।
करें फाइल की तरह इस्तेमाल
- आजकल मिठाई के डिब्बों के अंदर गत्तों की मदद से अलग-अलग बाक्स बनाए गए होते हैं। ऐसे में आप डिब्बा खाली हो जाने के बाद उन गत्तों को निकालकर डिब्बे को पूरा खाली कर सकते हैं।
- अब इस डिब्बे पर अपनी मर्जी से किसी भी तरह का कागज लगा लें जिससे आपके सामान पर तेल या घी का दाग ना लगे। अब इसमें आप अपने घर के रखे किसी भी जरूरी कागज को डालकर संभाल कर रख सकते हैं।
- मिठाई के डिब्बे की तरह जूतों के डिब्बों को भी आप इन्हीं कामों के लिए यूज कर सकते हैं।
मेकअप बॉक्स बनाएं
मेकअप संभाल कर रखने के लिए इस्तेमाल होने वाला बॉक्स अब से आपको मार्केट से खरीदने की जरूरत नहीं है। आपको जूतों या मिठाई के बाक्स पर अलमारी के 2 गेट की तरह गत्ते लगाकर उसे सजाना और उसमें अपना सामान संभाल कर रखना है। इसके अलावा आप बॉक्स का ढक्कन अलग करके भी उसमें भी सामान रख सकते हैं। आपको बस बॉक्स में 2 या 3 गत्ते लगाकर उसे अलग हिस्सों में बांटना है।
जूतों के डिब्बे से बनाएं खिलौने
खर्च से बचने के लिए आप घर पर खिलौने भी बना सकते हैं। इसके लिए आप जूतों के डिब्बे को यूज कर सकते हैं। इसके साथ-साथ बच्चों को पढ़ाने के लिए कार्ड बनाते वक्त भी आप जूतों के गत्ते को यूज कर सकते हैं। (किताब जल्द नहीं होगी खराब, बस अपनाएं ये पांच टिप्स)
सजाएं घर
मिठाई के डिब्बों पर तरह-तरह के डिजाइन बने होते हैं जिन्हें कैंची से काटकर आप डेकोरेशन के लिए भी यूज कर सकते हैं। जैसे कुछ डिब्बों पर फूल बने होते हैं जिन्हें काटकर आप ड्रेसिंग टेबल या दरवाजे पर लगा सकते हैं।
बिस्कुट आदि भी रख सकते हैं
मिठाई के खाली डिब्बे को आप बिस्कुट आदि रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल कई लोग प्लास्टिक के डिब्बे भी देते हैं जिनमें आप अपनी मर्जी से किसी भी तरह के खाने को रखने के लिए यूज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःदूध का खाली पैकेट है बड़े काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल
आगे से आपके घर मिठाई का जब भी डिब्बा आए उसे बेकार ना समझें। साथ ही अगर आप घर में मौजूद किसी और सामान को इस्तेमाल करने का तरीका सीखना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik, ShutterStock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों