भाई दूज का त्योहार इस बार 23 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। इस दिन जितना महत्व आरती की थाली, टीका और मिठाई का होता है, उतने ही खास तोहफे भी होते हैं। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं। उनकी आरती कर तिलक लगाती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं।
अगर आप भी इस साल अपनी बहन को खुश करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज देने जा रहे हैं, जो आपकी बहनों को जरूर पसंद आएंगे। आइए जानते हैं-
गोल्ड या सिल्वर ज्वेलरी तो हर कोई देता है, लेकिन अगर आप उसे पर्सनल टच दें तो गिफ्ट और भी खास बन जाता है। आप बहन के नाम का पहला अक्षर या उसकी बर्थ डेट से जुड़ा नेम पेंडेंट, बर्थस्टोन रिंग या कस्टम ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं। ये न सिर्फ सुंदर लगते हैं बल्कि एक इमोशनल कनेक्शन भी बनाते हैं। इसे पाकर आपकी बहन को बहुत खुशी होगी।
इसे भी पढ़ें: Bhai Dooj Date 2025: 22 या 23 कब मनाया जाएगा भाईदूज का त्योहार? जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्व
अगर आप अपनी बहन को कुछ इमोशनल और यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं, तो भाई दूज के मौके पर खुद से बनाई गई मेमोरी बुक एक बेहतरीन आइडिया है। इसमें आप दोनों की बचपन की फोटोज, मजेदार नोट्स और यादगार किस्से जोड़ सकते हैं। आप चाहें तो इसमें छोटे-छोटे सरप्राइज जैसे मूवी टिकट्स भी रख सकते हैं। यकीन मानिए ये गिफ्ट आपकी बहन को बहुत पसंद आएगा।
अगर आपकी बहन को टेक्नोलॉजी से प्यार है, तो कोई अच्छा सा स्मार्टवॉच, ईयरबड्स या फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते हैं। ये गिफ्ट न सिर्फ ट्रेंडी हैं बल्कि हेल्थ और स्टाइल दोनों का ध्यान रखते हैं। आजकल मार्केट में कई स्मार्टवॉच ऐसे आते हैं जो हेल्थ ट्रैकिंग के साथ-साथ स्लीप एनालिसिस और वर्कआउट मोड्स भी देते हैं। ये भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
अगर आपकी बहन को ट्रैवल करना पसंद है, तो उसे ट्रैवल जर्नल, पर्सनलाइज्ड लगेज टैग या ट्रैवल किट गिफ्ट करें। अगर बजट थोड़ा ज्यादा है, तो किसी पास के डेस्टिनेशन की वीकेंड ट्रिप वाउचर देना भी अच्छा रहेगा। ये गिफ्ट न सिर्फ उसे खुश करेगा, बल्कि उसे नई यादें बनाने का मौका भी देगा।
बहुत सी बहनें खुद के लिए वक्त नहीं निकाल पाती हैं। ऐसे में आप उन्हें सेल्फ-केयर किट गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें फेस मास्क, एसेंशियल ऑयल, बॉडी लोशन और सेंटेड कैंडल्स जैसी चीजें शामिल करें। अगर आप कुछ और खास करना चाहते हैं तो किसी अच्छे स्पा या सैलून का गिफ्ट वाउचर भी दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: भाई-बहन के रिश्ते में अब नहीं रहेगी नोकझोंक! भाई दूज पर अपनाएं ये 6 टिप्स, बॉन्ड बनेगा सुपर स्ट्रॉन्ग
गिफ्ट चाहे छोटा हो या बड़ा, लेकिन इसमें छिपा प्यार ही मायने रखता है। इस भाई दूज पर कुछ ऐसा चुनिए जो आपकी बहन को एहसास दिलाए कि वो आपके लिए कितनी खास है। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik/AI Generared
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।