herzindagi
5 unique wedding card gift ideas distributing with your family and friends

Wedding Gift Ideas: शादी के कार्ड बांटते समय साथ में मिठाई की जगह दें ये 5 अनोखे तोहफे, खुश हो जाएंगे रिश्तेदार

आजकल लोग कार्ड के साथ कुछ ऐसा देना चाहते हैं, जो सामने वाले को उपयोगी लगे और वह चीज देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान भी आ जाए।
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 17:05 IST

भारत में शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं बल्कि परिवारों और रिश्तेदारों के बीच संबंध गहरा करने का भी अवसर होता है। जब कोई व्यक्ति शादी का कार्ड लेकर किसी के घर जाता है, तो यह सिर्फ एक निमंत्रण नहीं होता, बल्कि उनके साथ रिश्ता और भी गहरा करने का अवसर हो जाता है। सामने वाला व्यक्ति भी यह महसूस करता है कि वह उनके लिए खास है। किसी घर में शादी होती है, तो कार्ड बांटने के साथ मिठाई का डिब्बा देना एक नॉर्मल बात होती है, लेकिन अब इसका ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। लोग सिर्फ कार्ड और मिठाई तक सीमित नहीं रहते, बल्कि उसके साथ एक छोटा-सा गिफ्ट भी देने लगे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ गिफ्ट आइडिया बताएंगे। अगर आप भी गिफ्ट क्या दिया जाए सर्च कर रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।

1- सुगंधित मोमबत्ती (Scented Candle) सेट

अगर आप सस्ता और अच्छा तोहफा देना चाहती हैं, तो सुगंधित मोमबत्ती गिफ्ट कर सकती हैं। आजकल डिजाइन मोमबत्ती सेट आने लगे हैं, जो दिखने में भी सुंदर लगते हैं। ये घर में खुशबू और पॉजिटिविटी दोनों लाते हैं, इसलिए इसे शुभ भी माना जाता है। बजट फ्रेंडली गिफ्ट आइडिया सर्च करने वाले लोगों के लिए यह क्लासी गिफ्ट है।

5 unique wedding card gift ideas distributing with your family and friends

2- मिनी ग्रीन प्लांट

इससे अच्छा और क्या हो सकता है, जब आप शादी के कार्ड के साथ किसी को ग्रीन प्लांट गिफ्ट करेंगे। Eco-friendly शादी ट्रेंड को प्रमोट करने का यह बेस्ट तरीका है। आप एक छोटा सा गमले वाला प्लांट कार्ड के साथ दे सकती हैं।

3- ड्राई फ्रूट जार या हेल्दी स्नैक पैक

मिठाई की जगह ड्राई-फ्रूट जार दे सकती हैं। छोटे-छोटे जार वाला एक बॉक्स देखने में भी सुंदर लगता है और देने में भी आपको अच्छा लगेगा। यह एक प्रीमियम और हेल्दी ऑप्शन है। आप छोटी-छोटी ग्लास जार का पैक खुद घर में भी तैयार कर सकती हैं।

इसे भी पढे़ं- दुल्हन को मुंह दिखाई में गिफ्ट करें इस तरह की झुमकी, देखें डिजाइंस

5 unique wedding card gift ideas distributing with your family and friends1

4. कस्टमाइज्ड टी-लाइट होल्डर या छोटा शोपीस

इसके अलावा आप कार्ड के साथ सुंदर सा मेटल या ग्लास टी-लाइट होल्डर भी दे सकती हैं। यह र की सजावट में भी काम आता है। सबसे अच्छी बात यह है कि लोगों के घर में लंबे समय तक एक याद की तरह रखा रहता है।

इसे भी पढे़ं- बच्चों के बेहद काम आ सकता है मिठाई का खाली डिब्बा, जानें कैसे

कस्टमाइज्ड टी-लाइट होल्डर या छोटा शोपीसs

5. एक सुंदर कॉफी कप या बोतल

गिफ्ट में आप कुछ ऐसी चीज दे सकती हैं, जो आपके रिश्तेदारों के काम आए। आप लोगों की जरूरत के हिसाब से भी उन्हें गिफ्ट दे सकती हैं। इससे उनके चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- FREEPIK

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।