जल्द ही शादियों के मौसम की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में आपको भी एक के बाद एक इंविटेशन आएंगे। शादियों में जाना तो हमें अच्छा लगता है लेकिन जाने से पहले हमें गिफ्ट का चुनाव करते वक्त बहुत परेशानी होती है।
हर कोई चाहता है कि वो लिफाफे में पैसे डालकर देने के बजाए कुछ अलग गिफ्ट दे। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ऑप्शन जो वेडिंग में गिफ्ट करने के लिए बेस्ट रहेंगे।
इसे भी पढ़ेंःशादी पर दूल्हा-दुल्हन को दें ये खास तोहफे, जानें लेटेस्ट गिफ्ट के आइडियाज
आजकल लोग कुछ क्रिएटिव गिफ्ट देना पसंद करते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आप कैरिकेचर गिफ्ट कर सकते हैं। आपको कैरिकेचर किस चीज का बनवाना है इस बात का ध्यान आप खुद रख सकते हैं। वैसे आमतौर पर लोग कपल का ही कैरिकेचर बनवाते हैं। 500 रुपये भी कम खर्च में आप ेक अच्छा कैरिकेचर ले सकते हैं।
अगर शादी बहुत करीब के दोस्त या रिश्तेदार की हो तो हम कुछ बड़ा और महंगी गिफ्ट करवना पसंद करते हैं। ऐसे में ऐआप कपल को ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं। अंगूठी, नेकलेस, ब्रेसलेट और कंगन ज्वेलरी गिफ्ट करने के कुछ विकल्प हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःUnique Wedding Gift Ideas-दोस्त को शादी पर लिफाफा नहीं, यह दें
शादी के बाद कपल कही ना कही घूमने जरूर जाता है इसलिए आप किसी जगह की टिकट्स भी बुक करके गिफ्ट के रुप में दे सकते हैं। बस बुक करने से पहले कपल को एक बार बता दें क्योंकि ऐसा ना करने पर उनके अपने अलग प्लसान भी हो सकते हैं। (न्यू बोर्न बेबी के लिए गिफ्ट)
यह विडियो भी देखें
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Amazon, Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।