Cleaning Tips: दिवाली से पहले ही कर लें इन चीजों की सफाई, चमक उठेगा घर

Diwali cleaning 2023: दिवाली आने से पहले ही घर के कुछ हिस्सों की सफाई कर लेनी चाहिए। इससे आपको दिवाली के आसपास ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। 

 
how to clean house before diwali

Diwali cleaning 2023: दिवाली का त्यौहार भारत में सबसे बड़ा माना जाता है। दिवाली आने से कुछ दिन पहले लोग घर में पेंट कराते हैं और अच्छे से सफाई करने में लग जाते हैं। इन सारे कामों को अगर आप दिवाली से कुछ दिन पहले करेंगे, तो आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। ऐसे में सही यही है कि आप कुछ काम अभी से निपटा लें। आइए जानते हैं कैसे।

घर की टाइल्स कैसे साफ करें? (How to Clean Dirty Tiles)

How to Clean Dirty Tiles

  • दिवाली के आने से पहले ही रसोई और बाथरूम की टाइल्स को साफ कर लें। टाइल्स पर लगे जिद्दी निशानों को हटाने के लिए आपको चाहिए 1 बाउन गुनगुना पानी।
  • इस पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और 4 चम्मच सिरका। इस लिक्विड से टाइल्स पर लगे जिद्दी से जिद्दी निशान आसानी से हट जाते हैं।
  • दिवाली से पहले ही टाइल्स साफ करने पर आपको त्यौहार के आसापस अन्य कामों के लिए ढेर सारा समय मिलेगा और ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

गंदी अलमारी को कैसे साफ करें? (How do you clean an Almirah)

How do you clean an Almirah

  • वुडन अलमारी आसानी से साफ हो जाती है, लेकिन लोहे की अलमारी को साफ करने में बहुत मेहनत लगती है। हालांकि, आप डिटर्जेंट के घोल की मदद से अलमारी को आसानी से साफ कर सकते हैं।
  • डिटर्जेंट के घोल में आपको टूथब्रश को गिला करना है और उससे अलमारी पर लगे निशानों को स्क्रब करना है। इसके बाद अलमारी को कपड़े से साफ कर दें। इस ट्रिक से आपकी अलमारी चमक उठेगी।

दिवाली पर दीवार कैसे साफ करें? (Dirty Wall Cleaning)

Dirty Wall Cleaning

  • दिवाली से पहले जरूरी नहीं है कि आप हर साल पेंट कराएं। आप दीवारों को साफ भी कर सकते हैं। अगर आपका पेंट वाटरप्रूफ है तो आप आसानी से पानी और साबुन की मदद से दीवारों को साफ कर सकते हैं।
  • वहीं अगर आपका पेंट वाटरप्रूफ नहीं है, तो भी आप गीले कपड़े की मदद से हल्के हाथ से अपनी दीवारों को साफ कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP