कपड़ा साफ करने के बाद डिटर्जेंट के घोल को न समझें बेकार, यूं करें घर की सफाई

कपड़ा साफ करने के बाद डिटर्जेंट के घोल को बेकार समझकर फेंक देते हैं तो इस लेख को पढ़ने के बाद आप यूं दोबारा इस्तेमाल करना चाहेंगे।

how to reuse of waste detergent solution for home cleaning
how to reuse of waste detergent solution for home cleaning

कपड़ों का गंदा होना और उसे डिटर्जेंट से साफ करना हम सभी के लिए एक आम रूटीन की तरह है। खासकर वीकेंड के समय दर्जन से अधिक कपड़े साफ करते हैं और बेकार समझकर डिटर्जेंट घोल को फेंक देते हैं।

लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि जिस घोल को बेकार समझकर आपने फेंक दिया है क्या आपने अन्य कामों के लिए उपयोग किया है? शायद नहीं किया होगा। इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप बेकार डिटर्जेंट घोल को फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ में पैसे, पानी आदि की बचत भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

फर्श की सफाई में करें इस्तेमाल

Detergent Solution Reusing Tips In Hindi

कपड़ा साफ करने के बाद बचे हुए डिटर्जेंट के घोल को बेकार समझकर नाली में फेंकने की जगह उसे फर्श की सफाई में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से किचन, लिविंग रूम या बाथरूम फर्श की सफाई कर सकते हैं। हालांकि, इस घोल में मिक्स करने के लिए आपको बेकिंग सोडा की ज़रूरत पड़ सकती है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले बचे हुए डिटर्जेंट के घोल में एक चम्मच अतिरिक्त डिटर्जेंट और एक लीटर पानी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को फर्श पर डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें।
  • लगभग 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लीजिए।

वॉश बेसिन की सफाई में कर सकते हैं इस्तेमाल

how to Reuse of Waste Detergent Solution

जी हां, कपड़ा साफ करने के बाद जिस डिटर्जेंट के घोल को बेकार समझकर आप फेंक देते हैं उसके इस्तेमाल से किचन बेसिन या बाथरूम बेसिन की भी सफाईकर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से बेसिन के अंदर से आने वाले कीड़ों भी भाग सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले डिटर्जेंट घोल में सिरका या बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को एक हाथ से बेसिन के ऊपर डालते रहते और दूसरे हाथ से सफाई करते रहे।
  • ऐसा करने पर बेसिन भी साफ हो जाएगा और बचा हुआ डिटर्जेंट घोल भी बेकार नहीं होगा।

किचन की तौलिया साफ करें

Tips To Reuse Waste Detergent Solution for kitchen cloth cleaning

हम सभी किचन की तौलिया पहने वाले कपड़े के साथ साफ नहीं करते हैं। ऐसे में किचन की तौलिया को साफ करने के लिए अलग से डिटर्जेंट का घोल क्यों बनाना जब बचे हुए डिटर्जेंट घोल की मदद से भी साफ कर सकते हैं। जी हां, बचे हुए डिटर्जेंट घोल के इस्तेमाल से गंदे से गंदे किचन की तौलिया को आप साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले बचे हुए घोल में 1/2 लीटर पानी और एक चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को कुछ देर के लिए गर्म कर लें।
  • जब मिश्रण गर्म हो जाए तो इसमें तौलिया को डालकर कुछ देर छोड़ दें।
  • जब घोल ठंडा हो जाए तो तौलिया साफ कर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@hearstapps,demandstudios)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP