herzindagi
image

ऊंचाई पर लगे पर्दों को अब बार-बार निकालने और लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, इन 3 आसान तरीकों से हो जाएंगे मिनटों में साफ

How to clean curtains without removing Rings: फर्श पर झाड़ू-पोंछा लगाने के साथ ही हम दीवारों पर जमा धूल गंदगी को भी साफ करते हैं, लेकिन कर्टन की साफ-सफाई के दौरान दिक्कत का सामना करना पड़ता है। खासकर अगर कर्टन ऊंचाई पर लगे हो, पर आपको बता दें कि आप कुछ आसान तरीकों को अपनाकर कुछ मिनटों में साफ कर सकती हैं। नीचे देखें-
Editorial
Updated:- 2025-10-16, 17:00 IST

Curtain Cleaning Tips: दिवाली का पर्व आने में मात्र कुछ दिन ही बचे हैं। अगर आपने अभी तक घर की सफाई नहीं है, तो यकीनन 2-3 दिन पूरे घर को साफ करना थोड़ा मुश्किल होगा। खासतौर से ऊंचाई पर लगे पर्दों की धुलाई और सफाई करना क्योंकि इन्हें लगाना और उतारना चुनौती भरा काम होता है। बार-बार सीढ़ी पर चढ़ना, पर्दों को उतारना और धोना काफी थकाने वाला होता है। अब ऐसे में कई बार तो पर्दों की धुलाई का काम छूट जाता है। साथ ही इससे पर्दों की बनावट भी खराब होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ बातों और तरीकों को अपनाकर कर्टन को बिना हुक या रिंग से बिना निकाले इसे साफ कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और प्रभावी तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने ऊंचे पर्दों को बिना उतारे, मिनटों में ही चमका सकते हैं। ये तरीके न केवल आपके समय को बचाते हैं बल्कि कम मेहनत करनी पड़ती है। नीचे देखें तरीके-

वैक्यूम क्लीनर का करें इस्तेमाल

how to clean high curtains

पर्दों की धुलाई और सफाई के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह पर्दे पर लगे धूल और हल्के-फुल्के जाले हटाने का बेहतर ऑप्शन है। इसके लिए वैक्यूम क्लीनर के साथ दिए गए लंबे और डस्टिंग ब्रश अटैचमेंट का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें- Curtain Cleaning Tips: परदे पर लगे दाग-धब्बे ने साफ न होने की खा रखी है कसम? धुलने से पहले पानी में मिला दें ये चीज...नए जैसा जाएगा चमक

कैसे करें इस्तेमाल

  • इसके लिए सबसे पहले वैक्यूम क्लीनर को लो या मीडियम पावर पर सेट करें।
  • इसके बाद अटैचमेंट को पर्दे के कपड़े पर हल्के से चलाएं, ऊपर से नीचे की ओर सफाई करें।
  • ऊंचाई तक पहुंचने के लिए वैक्यूम के पाइप में एक्सटेंशन रॉड लगाएं।
  • इसकी मदद आप जाले और सूखी धूल हटाने के लिए बहुत कारगर है।

लंबे हैंडल वाले डस्टर या झाड़ू का इस्तेमाल

steam cleaning curtains at home

अगर पर्द या कर्टन हैंडल के किनारे पर धूल जमा हो रखी है, तो आप झाड़ू या लंबे हैंडल डस्टर का इस्तेमाल कर सकती हैं।इसके लिए माइक्रोफाइबर डस्टर, फेदर डस्टर या कपड़े से ढकी हुई लंबी झाड़ू का उपयोग करें।

कैसे करें इस्तेमाल

  • इसके लिए डस्टर या झाड़ू को पर्दे के ऊपर से हल्के हाथ से नीचे की ओर रगड़ें।
  • फिर माइक्रोफाइबर डस्टर धूल को अपनी ओर खींच लेता है, जिससे कपड़ा साफ हो जाता है।
  • झाड़ू का उपयोग करते समय ध्यान रखें कि उस पर एक मुलायम कपड़ा बांध लें।

स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल

easy tricks to clean curtain

अगर पर्दों को थोड़ी गहरी सफाई की जरूरत है, लेकिन आप उन्हें धोना नहीं चाहते, तो पोर्टेबल स्टीम क्लीनर एक बेहतरीन विकल्प है। इसके लिए आप हैंडहेल्ड या पोर्टेबल स्टीम क्लीनर का उपयोग कर सकती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

स्टीम क्लीनर को पर्दे से थोड़ी दूरी पर रखें और भाप को ऊपर से नीचे की ओर छोड़ें। बता दें कि गर्म भाप कपड़े में फंसी धूल के कणों, बदबू और हल्के दागों को निकालने में मदद करेगा। साथ ही यह पर्दों पर मौजूद रिंकल को भी कम करता है। कम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- 1 बार इस नुस्खे से घर के पर्दे धोकर देखिए, हर महीने वॉशिंग मशीन चलाने की टेंशन हो जाएगी खत्म

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।