घर की सफेद दीवार लगने लगी है गंदी, तो इन तरीकों से उन्हें फिर से चमकाएं

सफेद दीवारें अच्छी लगती हैं, लेकिन गंदी भी बड़ी जल्दी हो जाती हैं। बच्चे अक्सर पेंसिल और पेन से दीवारों पर स्केचिंग करते नहीं थकते। सफेद दीवारों को आप घर पर ही साफ कर सकते हैं, आइए जानें कैसे।

 
ways to clean white painted walls

सफेद दीवारें घर को लाइट अप करने का काम करती हैं। कमरे का रूप बदल जाता है और कमरा खुला-खुला रहता है। हालांकि, सबसे जल्दी गंदी दिखने वाली भी सफेद दीवारें होती हैं। यह बहुत जल्दी खराब होने लगता है। आपको बार-बार रंगाई का काम भी इसलिए करना पड़ता है।

सफेद दीवारों को साफ करना भले ही बड़ा मुश्किल लगे, लेकिन यह काम आसान होता है। सफेद दीवारों को घरेलू घोल जैसे डिश सोप या बेकिंग सोडा और पानी के पेस्ट से साफ किया जा सकता है। हमें दीवारें साफ करते हुए हमेशा यह डर रहता है कि कहीं वो खराब न हो जाएं। कहीं हम कुछ गलती करके उसे ज्यादा गंदा न कर दें। चलिए आज इस आर्टिकल में दीवारों को चमकाने के टिप्स जानें।

सफेद दीवारों को डिश सोप से करें साफ

how to clean white walls with dish soap

अगर आपको दीवार पर कोई दाग-धब्बा नजर आ रहा है, तो आप उसे डिश सोप से आसानी से साफ कर सकते हैं। इन्हें कैसे हटाना है, आइए जानें-

  • पूरी सतह को डस्टर या माइक्रोफाइबर कपड़े से पहले साफ करें। दीवार पूरी तरह से साफ हो इसके लिए फ्लोर से लेकर सीलिंग तक की चमक पाने के लिए बेसबोर्ड की सफाई करना न भूलें।
  • इसके बाद एक बाल्टी में गर्म पानी भर दें और फिर 2 स्कूप डिश सोप डालकर उसके मिला लें। इसी तरह दूसरी बाल्टी में भी गर्म पानी भर लें।
  • एक सॉफ्ट स्पंज या माइक्रोफाइबर कपड़े को पानी में डुबोएं और इसे पूरी तरह से निचोड़ लें। इस कपड़े से दीवारों को गोलाकार गति में धीरे से रगड़ें।
  • जब आप दीवार के एक एरिया को साफ कर लें, तो साफ पानी वाली बाल्टी में एक साफ कपड़ा डुबोएं और दीवारों पर बची हुई गंदगी और झाग को हटाने के लिए पोंछें।
  • इसके बाद एक अन्य साफ कपड़ा लें और उससे अच्छी तरह से पोंछ लें।

दीवार में स्मोक से बने कालेपन को बेकिंग सोडा से करें साफ

धुएं की गंध हर जगह प्रवेश करती है। इतना ही नहीं, इससे दीवारों पर भी कालापन चढ़ने लगता है। आप बेकिंग सोडा जैसे क्लीनिंग एजेंट की मदद से सफेद दीवार को ऐसे साफ कर सकते है-

  • सबसे पहले एक साफ कपड़े से अपनी दीवारों को अच्छी तरह से साफ कर लें। इससे आधी गंदगी को ऐसे ही साफ हो जाएगी।
  • इसके बाद एक बाल्टी में आधा गर्म पानी भरें और उसमें 1/2 कप बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इससे दीवार को रगड़कर साफ करें।
  • आप इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भी भर सकते हैं और फिर उसे पूरी दीवार पर स्प्रे कर लें। 20-25 मिनट ऐसे ही रहने के बाद फिर कपड़े और बेकिंग सोडा (बेकिंग सोडा के हैक्स) वाले घोल से दीवार को पोंछ लें।
  • एक बाल्टी में गुनगुना पानी भरें और उसमें साफ कपड़ा डालकर फिर से दीवार को पोंछ ले। दीवार सूख जाएगी, तो आप देखेंगे कि दीवार से कालापन भी हट गया है।

ब्लीच से हटाएं दीवार के काले दाग

how to clean white walls with bleach

सफेद दीवारों की एक खूबी यह है कि सफाई के दौरान इनका रंग हटेगा नहीं, इसलिए आप इसमें ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, पूरी दीवार की सफाई के लिए इसका इस्तेमाल करने से बचें।

  • दीवार को ब्लीच से साफ करने से पहले आपको एक बार डिश सोप और पानी से दीवार को साफ करके देखना चाहिए। यदि इसके बाद भी दाग रह जाएं, तब ब्लीच का इस्तेमाल करें।
  • ध्यान रखें कि नीट ब्लीच का इस्तेमाल न करें। एक भाग ब्लीच को चार भाग पानी को साथ मिलाएं। इसके बाद जिस भी एरिया में दाग लगे हैं, उसे इससे पोंछ लें (ब्लीच से जुड़े मिथ्स)।
  • यह तरीका रेड वाइन के जिद्दी दागों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। इसके अलावा अन्य धब्बे भी इससे आसानी से छूट जाएंगे।
  • ब्लीच का इस्तेमाल करते हुए हाथों में दस्ताने जरूर पहनें और बच्चों को दूर रखें।

पेंट हटाए बिना सफेद दीवारों को साफ करने का तरीका

कई लोगों को यह डर रहता है कि सफेद दीवारों से कहीं पेंट न हट जाए। हालांकि, आपको इसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आप जब भी दीवार साफ करें, तो अब्रेसिव स्क्रब का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा किसी भी हार्ड क्लीनिंग एजेंट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके अलावा कभी भी तेज रगड़कर दीवार को साफ नहीं करना चाहिए।

इन टिप्स को आप भी एक बार आजमाकर देखें और अगर आपने कभी किसी अन्य तरीके से सफेद दीवारों को साफ किया हो, तो हमारे साथ शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP