सफेद दीवारें घर को लाइट अप करने का काम करती हैं। कमरे का रूप बदल जाता है और कमरा खुला-खुला रहता है। हालांकि, सबसे जल्दी गंदी दिखने वाली भी सफेद दीवारें होती हैं। यह बहुत जल्दी खराब होने लगता है। आपको बार-बार रंगाई का काम भी इसलिए करना पड़ता है।
सफेद दीवारों को साफ करना भले ही बड़ा मुश्किल लगे, लेकिन यह काम आसान होता है। सफेद दीवारों को घरेलू घोल जैसे डिश सोप या बेकिंग सोडा और पानी के पेस्ट से साफ किया जा सकता है। हमें दीवारें साफ करते हुए हमेशा यह डर रहता है कि कहीं वो खराब न हो जाएं। कहीं हम कुछ गलती करके उसे ज्यादा गंदा न कर दें। चलिए आज इस आर्टिकल में दीवारों को चमकाने के टिप्स जानें।
अगर आपको दीवार पर कोई दाग-धब्बा नजर आ रहा है, तो आप उसे डिश सोप से आसानी से साफ कर सकते हैं। इन्हें कैसे हटाना है, आइए जानें-
इसे भी पढ़ें: व्हाइट दीवारों को क्लीन रखने के लिए इन टिप्स की लें मदद
धुएं की गंध हर जगह प्रवेश करती है। इतना ही नहीं, इससे दीवारों पर भी कालापन चढ़ने लगता है। आप बेकिंग सोडा जैसे क्लीनिंग एजेंट की मदद से सफेद दीवार को ऐसे साफ कर सकते है-
यह विडियो भी देखें
सफेद दीवारों की एक खूबी यह है कि सफाई के दौरान इनका रंग हटेगा नहीं, इसलिए आप इसमें ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, पूरी दीवार की सफाई के लिए इसका इस्तेमाल करने से बचें।
इसे भी पढ़ें: घर की गंदी सफेद दीवारों को साफ करने के लिए ऐसे बनाएं क्लीनर
कई लोगों को यह डर रहता है कि सफेद दीवारों से कहीं पेंट न हट जाए। हालांकि, आपको इसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आप जब भी दीवार साफ करें, तो अब्रेसिव स्क्रब का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा किसी भी हार्ड क्लीनिंग एजेंट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके अलावा कभी भी तेज रगड़कर दीवार को साफ नहीं करना चाहिए।
इन टिप्स को आप भी एक बार आजमाकर देखें और अगर आपने कभी किसी अन्य तरीके से सफेद दीवारों को साफ किया हो, तो हमारे साथ शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।