शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में शादी से पहले कपल प्री वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं। अगर आपकी भी शादी इसी लगन में होनी वाली हैं तो हम आपको बताएंगे कि प्री वेडिंग फोटोशूट के समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
केवल एक फोटोग्राफर करें हायर
ज्यादा फोटोग्राफर रखने से कोई फायदा नहीं होता है। आपको एक फोटोग्राफर को पूरे दिन के लिए हायर करना चाहिए। ऐसे में आपको काफी पैसो की बचत हो सकती हैं। कोशिश करें की एक दिन में ही 3 कपड़ों में प्री वेडिंग फोटोशूट करवा लें। इससे समय के साथ ही पैसों की बी बचत हो जाती है।
लोकेशन खुद करें फाइनल
लोकेशन आपको खुद से फाइनल करना चाहिए। हालांकि लोकेशन ऐसा फाइनल करें जहां ज्यादा भीड़ ना हो। वरना आपको सबसे सामने शूट करने में दिक्कत हो सकती हैं। ज्यादातर अरेज मैरिज में यह दिक्कत आती है कि भीड़ वाली जगह में अच्छे से शूट नहीं हो पाता। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि आप अपने पार्टनर को लंबे समय से नहीं जानते हैं।
खुद से करें मेकअप
अगर आप प्री वेडिंग फोटोशूट करवा रही हैं तो आपको अपना मेकअप खुद से ही करना चाहिए। कई बार हम नया एक्सपेरिमेंट करने के चक्कर में अपना मेकअप खराब कर लेते हैं। ऐसे में कोशिश करें की आप अपना मेकअप खुद से करें। इससे आप अपने हजारों रुपये भी बचा लेगी। कई बार हम जिस कंपनी से प्री वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं वह हमें मेकअप आर्टिस्ट भी देते हैं हालांकि वह काफी पैसे चार्ज करते हैं। जिससे की आपका हजारों रुपये बर्बाद हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-दिल्ली के इन फोटोग्राफर से करवाएं 15 हजार रुपये में वेडिंग फोटोशूट
एक्सपीरियंस वाला फोटोग्राफर करें हायर
प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए आपको एक्सपीरियंस वाले फोटोग्राफर को ही हायर करना चाहिए। कई बार हम बिलकुल ऐसे से फोटोशूट करवा लेते हैं जिन्हे किसी भी चीज का पता नहीं होता। ऐसे में वह हमारी पूरी फोटो खराब कर देते हैं। इसलिए फोटोग्राफर हायर करते समय आपको इन चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें-शादी के सीजन में शुरू करें यह खास बिजनेस, हो सकती है लाखों में कमाई
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - instagram
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों