herzindagi
know How to make money in the wedding industry

शादी के सीजन में शुरू करें यह खास बिजनेस, हो सकती है लाखों में कमाई

शादी के सीजन शुरु हो चुका है। ऐसे में अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में बिजनेस करना चाहती हैं तो हम आपको कुछ बिजनेस के शानदार आइडियाज बताने वाले हैं।   
Editorial
Updated:- 2023-10-27, 16:08 IST

देशभर में फैली महामारी के बाद लोग आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं। वह नौकरी से ज्यादा खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस वेडिंग सीजन खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि किस बिजनेस से आप लाखों रुपये की कमाई कर सकती हैं। 

वेडिंग प्लानर

शादियों के सीजन में वेडिंग प्लानर की काफी ज्यादा जरूरत होती हैं। ऐसे में आप चाहे तो इस वेडिंग प्लानर भी बन सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप इसके जरिए किसी भी शादी से लाख से 2 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं। 

डेकोरेशन का बिजनेस

शादियों के सीजन में डेकोरेशन का बिजनेस भी आप चाहे तो शुरु कर सकती हैं। डेकोरेशन के बिजनेस में काफी ज्यादा फायदा होता है। इसके लिए आपको एक छोटी टीम तैयार करनी होगी। इसके अलावा आप होटल रिसोर्ट वालों से कांटेक्ट कर लें। इसके बाद आपको जब भी बुकिंग मिलेगी कुछ प्रतिशत आपको होटल, रिसोर्ट वालों को देना होगा। हालांकि इसके जरिए आप दिन का 30 से 40 हजार रुपये बचा सकते हैं।

वेडिंग कार्ड का बिजनेस

how to buy wedding cards at low price

आप यूनिक वेडिंग कार्ड का बिजनेस भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बाकी के दुकानों से बेहतर डिजाइन बनाना होगा। ऐसे में आपको काफी मुनाफा हो सकता है। शादी के सीजन में कार्ड सभी बनवाते हैं। आपको खुद के प्रोडक्ट को बेचने का तरीका पता होना चाहिए। अगर आप यह सीख जाते हैं तो इस बिजनेस के जरिए दिन का 40 से 50 हजार रुपये का मुनाफा हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Wedding Tips: सिंपल वेडिंग प्लान करने का है मन तो इन 5 तरीकों को जरूर अपनाएं

यह विडियो भी देखें

ब्यूटी पार्लर खोलें

शादियों में मेकअप मेहंदी जैसी कई चीजें होती हैं जिसमें ब्यूटी पार्लर वाली की काफी ज्यादा जरूरत होती हैं। ऐसे में आप चाहे तो खुद का सलून भी खोल सकती हैं। आपको खुद को सोशल मीडिया पर प्रमोट करना होगा। इसके बाद आपको ऑनलाइन ही बुकिंग आने लगेगी। दुल्हन मेकअप करने का कम से कम 10 हजार रुपये होता है। अगर आपको अच्छे कलाइट मिलते हैं तो आप उनसे 15 से 20 हजार रुपये भी चार्ज कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: वेडिंग प्लानर सेलेक्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

 

 

image credit: instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।