देशभर में फैली महामारी के बाद लोग आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं। वह नौकरी से ज्यादा खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस वेडिंग सीजन खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि किस बिजनेस से आप लाखों रुपये की कमाई कर सकती हैं।
वेडिंग प्लानर
शादियों के सीजन में वेडिंग प्लानर की काफी ज्यादा जरूरत होती हैं। ऐसे में आप चाहे तो इस वेडिंग प्लानर भी बन सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप इसके जरिए किसी भी शादी से लाख से 2 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं।
डेकोरेशन का बिजनेस
शादियों के सीजन में डेकोरेशन का बिजनेस भी आप चाहे तो शुरु कर सकती हैं। डेकोरेशन के बिजनेस में काफी ज्यादा फायदा होता है। इसके लिए आपको एक छोटी टीम तैयार करनी होगी। इसके अलावा आप होटल रिसोर्ट वालों से कांटेक्ट कर लें। इसके बाद आपको जब भी बुकिंग मिलेगी कुछ प्रतिशत आपको होटल, रिसोर्ट वालों को देना होगा। हालांकि इसके जरिए आप दिन का 30 से 40 हजार रुपये बचा सकते हैं।
वेडिंग कार्ड का बिजनेस
आप यूनिक वेडिंग कार्ड का बिजनेस भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बाकी के दुकानों से बेहतर डिजाइन बनाना होगा। ऐसे में आपको काफी मुनाफा हो सकता है। शादी के सीजन में कार्ड सभी बनवाते हैं। आपको खुद के प्रोडक्ट को बेचने का तरीका पता होना चाहिए। अगर आप यह सीख जाते हैं तो इस बिजनेस के जरिए दिन का 40 से 50 हजार रुपये का मुनाफा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें:Wedding Tips: सिंपल वेडिंग प्लान करने का है मन तो इन 5 तरीकों को जरूर अपनाएं
ब्यूटी पार्लर खोलें
शादियों में मेकअप मेहंदी जैसी कई चीजें होती हैं जिसमें ब्यूटी पार्लर वाली की काफी ज्यादा जरूरत होती हैं। ऐसे में आप चाहे तो खुद का सलून भी खोल सकती हैं। आपको खुद को सोशल मीडिया पर प्रमोट करना होगा। इसके बाद आपको ऑनलाइन ही बुकिंग आने लगेगी। दुल्हन मेकअप करने का कम से कम 10 हजार रुपये होता है। अगर आपको अच्छे कलाइट मिलते हैं तो आप उनसे 15 से 20 हजार रुपये भी चार्ज कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:वेडिंग प्लानर सेलेक्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों