Pre Wedding Photo Shoot Places: शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ गुजारे हसीन लम्हों को कैद करना आजकल कपल्स के बीच काफी फेमस हो चुका है। इसलिए आजकल कल कपल्स प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना बेहद ही पसंद करते हैं।
प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए कई कपल्स देश के अलग-अलग हिस्सों में भी पहुंचते रहते हैं। राजस्थान, आगरा, दिल्ली, केरल आदि कई जगहों पर फोटोशूट के लिए कपल्स पहुंचते हैं।
प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए कृष्ण नगरी मथुरा भी किसी हसीन जगह के कम नहीं है। प्रेम की नगरी में ऐसी कई बेहतरीन और हसीन जगहें हैं, जहां आप यादगार तस्वीरों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
राधा कुंड (Radha Kund Mathura)
मथुरा में स्थित राधा कुंड भगवान कृष्ण और राधा से जुड़ा हुआ एक बेहद ही प्रमुख धार्मिक स्थल माना जाता है। यह कुंड राधा और कृष्ण के प्रेम की कहानी से भी जुड़ा हुआ माना जाता है।
प्रेम के प्रतीक के नाम से फेमस राधा कुंड प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए काफी फेमस स्थल माना जाता है। कुंड की साइड-साइड से बनी सीढ़ियों पर बैठकर हसीन तस्वीरों को कैद कर सकते हैं। कुंड के साइड-साइड में मौजूद मंदिर को भी हसीन तस्वीरों का हिस्सा बना सकते हैं। रात के समय लाइट्स में भी फोटो ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट है ये 7 जगह, यादगार होंगी आपकी सभी तस्वीरें
कंस किला (Kans Qila Mathura)
कंस किला मथुरा में मौजूद एक प्राचीन किला होने के साथ-साथ एक चर्चित किला भी है। यह फेमस किला भगवान कृष्ण के मामा कंस को समर्पित है। मथुरा का लोकप्रिय पर्यटक स्थल होने के साथ फोटोशूट के लिए जाना जाता है।
अगर आप मथुरा का इतिहास प्री-वेडिंग फोटोशूट में शामिल करना करना चाहते हैं, तो फिर आपको यहां आपको जरूर पहुंचना चाहिए। यमुना नदी के किनारे स्थित कंस किला आपकी तस्वीरों में चार चांद लगा सकता है। किला की हिंदू और मुगल शैली वास्तुकला आपकी तस्वीरों में चार चांद लगा सकती है।(मथुरा की इन जगहों पर लें)
कुसुम सरोवर (Kusum Sarovar, Mathura)
कुसुम सरोवर मथुरा में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जगहों में से एक है। इस खूबसूरत सरोवर का निर्माण राजसी बलुआ पत्थर से किया गया है, जिसकी खूबसूरती देखने पर्यटक पहुंचते रहते हैं।
कुसुम सरोवर के लिए बनी सीढ़ियां प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है। जब इस सरोवर में पानी भर रहता है, तो तस्वीर और भी हसीन हो जाती है। इस सरोवर के पास ऐसे कई प्राचीन और पवित्र मंदिर हैं, जिन्हें भी फोटो का हिस्सा बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाना है यादगार तो Delhi-NCR की इन रोमांटिक जगहों पर पहुंचें
विश्राम घाट (Vishram Ghat, Mathura)
यमुना नदी के किनारे स्थित मथुरा दर्जन भर से भी अधिक घाट के लिए जाना जाता है। सबसे चर्चित घाट का जिक्र होता है, तो सबसे पहले विश्राम घाट का नाम जरूर शामिल रहता है।
अगर आप मथुरा में किसी फेमस घाट के किनारे प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना चाहते हैं, तो फिर आपको विश्राम घाट जरूर पहुंचना चाहिए। विश्राम घाट के किनारे मौजूद रौनक को यादगार लम्हों में कैद कर सकते हैं। विश्राम घाट के अलावा कृष्ण गंगा घाट, चक्रतीर्थ घाट, स्वामी घाट और सूरज घाट के पास भी फोटोशूट करवा सकते हैं।
नोट: प्रेम मंदिर, इस्कोन मंदिर, बांके बिहारी या फिर कृष्ण जन्म भूमि परिसर में फोटोशूट के लिए स्थानीय या मंदिर अधिकारियों से अनुमति लेनी होती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों