herzindagi
reason of arguments between couple tips

ये बातें बन जाती है एक कपल के बीच बहस की वजह

क्या आपके और आपके पार्टनर के बीच कभी भी बहस छिड़ जाती है तो जान लें कहीं ये बातें इसका कारण तो नहीं है!
Editorial
Updated:- 2020-04-22, 11:54 IST

पति पत्नी के बीच झगड़ा या बहस आम बात है। वैसे तो बहस को रिश्तों के लिए काफी जरूरी माना जाता है। कहते हैं कि जहां बहस या झगड़े होते हैं वहां प्यार भी होता है। लेकिन जब बहस गंभीर हो जाए तो रिश्तों को तोड़ने की कगार पर ले आती है। विशेष रूप से कपल का रिलेशन छोटी-छोटी बहस से भी बेकार हो जाता हैं। इसलिए कपल को चाहिए कि वो छोटी बातों को कभी भी बहस का मुद्दा न बनाएं। ये कुछ ऐसी बातें हैं जो एक कपल को हमेशा इग्नोर करनी चाहिएं।   

हमेशा खुद को सही साबित करना 

reason of arguments between couple Inside

हस्बैंड वाइफ के बीच जब भी बहस छिड़ती है तो दोनों में अपने पार्टनर को गलत साबित करने की होड़ मच जाती है। ऐसे समय पर दोनों अपनी ईगो को उपर रखते हैं। जबकि सच ये है कि दोनों हर बार तो सही हो नहीं सकते। ऐसे समय पर दोनों में से किसी एक को झुक कर मालमा सुलझा लेना चाहिए। कपल को ध्यान में रखना चाहिए कि वो एक टीम की तरह हैं जहां उनको अपनी बहस को मुद्दा नहीं बनाना।

इसे भी पढ़ें: Relationship Tips: ऐसे निभाएंगी अपना रिश्ता तो रिलेशनशिप हमेशा रहेगी मजबूत

 


काम का बंटवारा 

reason of arguments between couple Inside

यह एक बहुत कॉमन वजह है जो बड़ी आसानी से आपके परिवार का सुख चैन छीन लेती है। ज़्यादातर कपल घर के कामों को बांट लेते हैं। लेकिन जरूरत पड़ने पर उनको एक दूसरे के काम को संभालना चाहिए। अगर कामों को लेकर बैलेंस नहीं होगा तो कपल में से कोई एक रेस्टलेस फील करेगा। जो बहस की बड़ी वजह बन सकती है। 

लाइफ स्टाइल में अन्तर

reason of arguments between couple Inside

अक्सर हस्बैंड वाईफ के बीच लाइफ स्टाइल का अंतर भी बहस की वजह बन जाता है। हो सकता है कि आपके पार्टनर कम बोलते हो वहीं इसके विपरीत आप ज्यादा बोलते हैं और जल्दी घुल मिल जाते हैं। यह आपके और समाज के नजरिए से एक अच्छा गुण है। लेकिन शायद आपके पार्टनर को यह सब अच्छा न लगता हो। बाहर घूमना फिरना आपका शौक हो सकता है वहीं अकेले में समय गुजरना आपके पार्टनर की चॉइस हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि कभी-कभार दोनों एक दूसरे के अनुसार अपने प्लान चेंज कर लें ताकि बहस का कारण ही क्रिएट न हो।   

इसे भी पढ़ें: रिलेशनशिप को रखना है मजबूत तो अपने पार्टनर को इन स्थितियों में बिल्कुल मैसेज ना करें

 


फाइनेंस से मुद्दे 

reason of arguments between couple Inside

ज्यादातर सभी हस्बैंड-वाईफ अपनी फाइनेंस से जुड़ी जानकारी को शेयर करते हैं। कितना खर्च किया कितना बचाया ऐसे डिस्कशन को लेकर भी कपल अक्सर बहस कर बैठते हैं। आपके पार्टनर को लग सकता है कि आप ज्यादा खर्चीले या खर्चीली हैं। जिसको लेकर बहस शुरू हो जाती है। इसलिए दोनों मिलकर हर एक चीज़ के लिए पहले से ही बजट तय कर लें। इससे बहस होने की वजह ही खत्म हो जाएगी।

इस तरह आप इन कुछ बातों को इग्नोर करके अपनी लाइफ से बहुत हद तक स्ट्रेस को कम कर सकते हैं और आपकी ज़िन्दगी खुशहाल बन सकती है।    

Image Credit:(@freepikmotherhow,ak9.picdn) 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।