herzindagi
parenting tips in hindi

दोस्त मेरी बात नहीं सुनते...आपके बच्चे में नहीं है लीडरशिप क्वालिटी? अभी से कर लें परवरिश में बदलाव

अगर बच्चों में बचपन से ही लीडरशिप क्वालिटी डेवलप की जाए तो आगे चलकर उन्हें बेस्ट लीडर बनने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसे में इस क्वालिटी को कुछ तरीकों से विकसित किया जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-09-17, 16:27 IST

माता-पिता की इच्छा होती है कि उनका बच्चा न केवल आगे बढ़े बल्कि हर क्षेत्र में नाम कमाए, लेकिन ऐसा तभी मुमकिन है, जब बच्चे के अंदर लीडरशिप क्वालिटी हो। ऐसे में इस क्वालिटी को विकसित करने के लिए पेरेंट्स को कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है। सबसे पहले बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करें। पेरेंट्स की जिम्मेदारी होती है कि अगर बच्चा अपनी बात नहीं रख पा रहा है या खुद को वीक समझता है तो उसका मनोबल बढ़ाएं। ऐसे में कुछ अन्य तरीके भी हैं, जिन्हे अपनाकर बच्चों में आत्मविश्वास के साथ-साथ लीडरशिप क्वालिटी भी डेवलप की जा सकती है। जानते हैं, कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से...

बच्चों में लीडरशिप क्वालिटी कैसे विकसित करें?

बच्चों में लीडरशिप क्वालिटी विकसित करने के लिए यहां दिए गए निम्न तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं-

  • आप अपने बच्चों से बातचीत करना शुरू करें। इससे न केवल वे अपने विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त कर पाएंगे बल्कि थोड़ा-थोड़ा खुलना भी शुरू करेंगे। 

happy kids

इससे अलग आप बच्चों को शीशे के सामने खड़ा करें और खुद से बात करने के लिए प्रोत्साहित करें। बता दें कि बातचीत करने से कम्युनिकेशन स्किन भी डेवलप होती है। साथ ही वे भविष्य में अपनी बात बिना हिचक के रख सकते हैं।

  • कभी-कभी बच्चा आगे इसलिए नहीं बढ़ पाता है क्योंकि उसे लगता है कि अगर वो हार गया या कुछ गलत बोल गया तो सब उसका मजाक उड़ाएंगे। ऐसे में वे चुप रहना शुरू कर देते है। आप बच्चों के अंदर हार को स्वीकार करने की आदत डालवाएं। जब बच्चे अपनी हार को स्वीकार करेंगे तो वे जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार होंगे।
  • यदि आप अपने बच्चों में लीडरशिप क्वालिटी को डेवलप करना चाहती हैं तो ऐसे में आप उन्हें सोशल इवेंट्स में लेकर जाएं। इससे उनकी झिझक खत्म होगी और सोशल स्किल्स विकसित होंगी। अगर बच्चा मना भी करता है तो ये आपकी जिम्मेदारी है कि सोशल इवेंट में हिस्सा लेने के लिए उन्हें कैसे प्रोत्साहित किया जाए।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें - अपने बच्चों के सामने कभी नहीं करने चाहिए ये काम, समय से पहले हो जाएंगे बड़े

  • जैसा कि हमने ऊपर भी बताया बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देना भी पेरेंट्स का ही काम होता है। ऐसे में उन्हें आगे बढ़ाने के लिए एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें। इससे उनके अंदर आगे बढ़ने की जिज्ञासा जागेगी। साथ ही वे नए-नए एक्सपेरिमेंट करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

parenting tips (8)

  • फिजिकल एक्टिविटी को बच्चों की दिनचर्या में जरूर जोड़ें। ऐसे में आप स्पोर्ट्स की मदद ले सकती हैं। स्पोर्ट्स न केवल मेंटल हेल्थ अच्छा रखता है बल्कि बच्चों का शरीर एक्टिव रहता है।

ये भी पढ़ें - ये 5 कारण बनाते हैं बच्चे के व्यवहार को गंदा, एक्सपर्ट से जानें सुधारने के तरीके

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।