फ्लाइट अटेंडेंट्स के बैग में हमेशा होती हैं ये 5 चीज़ें

फ्लाइट अटेंडेंट्स के छोटे से ट्रॉली बैग में काफी कुछ होता है। जानिए उनके बैग में कौन सी 5 चीज़ें जरूरी होती हैं। 

things Flight attendants have in their bags

फ्लाइट अटेंडेंट्स की लाइफ बहुत ही ज्यादा रंगीन लगती है। ऊंचे आसमान में उड़ना, हवाओं में काम करना, देश और दुनिया के कई शहर घूमना और हमेशा बस ट्रैवल करते रहना। फ्लाइट अटेंडेंट्स को आप कहीं भी ट्रैवल करते हुए देखें उनके हाथ में बहुत छोटा सा बैग ही दिखेगा। एक छोटा ट्रॉली बैग जिसे लेकर वो हर जगह घूमती हैं। उनके परफेक्ट मेकअप, सही तरह से बने हुए बाल और परफेक्ट स्माइल के बीच क्या कभी आपने ये सोचने की कोशिश की है कि उनके बैग में क्या होता है?

चलिए आज हम आपको ये बताते हैं कि उनके बैग्स में क्या-क्या होता है।

1. SEP मैनुअल

एक चीज़ जो हर फ्लाइट अटेंडेंट के बैग में होनी चाहिए वो है SEP (Safety and Emergency Procedures) मैनुअल। इस बुक में हर तरह के सेफ्टी इंस्ट्रक्शन्स दिए जाते हैं जो ये बताते हैं कि किसी दुर्घटना से निपटने का क्या तरीका हो सकता है। हालांकि, कई एयरलाइन्स में ये ऑनलाइन भी होता है और आईपैड आदि में इसका इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन फ्लाइट अटेंडेंट्स को इसकी एक कॉपी अपने पास रखनी होती है।

flight attendants secrets

अगर किसी भी तरह की घटना होती है और कोई आपातकालीन स्थिति पैदा होती है तो फ्लाइट अटेंडेंट्स को हमेशा ही इस मैनुअल को फॉलो करना होता है।

इसे जरूर पढ़ें- फ्लाइट अटेंडेंट्स आपको कभी नहीं बताते प्लेन से जुड़े ये सीक्रेट्स

2. पासपोर्ट

अगर कोई इंटरनेशनल फ्लाइट अटेंडेंट है तो उसके बैग में हर वक्त पासपोर्ट का होना जरूरी है। अगर पासपोर्ट नहीं है तो उन्हें फ्लाइट बोर्ड करने की इजाजत नहीं दी जाती है। वैसे आपको बता दें कि फ्लाइट अटेंडेंट्स को टिकट या बोर्डिंग पास की जरूरत नहीं होती है इसलिए उन्हें एयरपोर्ट पर बार-बार पासपोर्ट दिखाना नहीं होता है। पर इसका होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।

3. फ्लैट जूते

फ्लाइट अटेंडेंट्स को आपने हमेशा ही हील्स में देखा होगा, लेकिन आपकी और मेरी तरह उनके पैरों में भी इनके कारण दर्द होता है। फ्लाइट अटेंडेंट्स को पूरे समय हील्स में रहने में बहुत तकलीफ होती है और उन्हें लंबे समय तक खड़े भी रहना होता है। ऐसे में ये जरूरी है कि उनके पास फ्लैट जूते हमेशा मौजूद हों।

flight attendants and their bag

4. कंफर्टेबल पैजामा

फ्लाइट अटेंडेंट्स की बिना क्रीज वाली परफेक्ट ड्रेस दिखने में तो बहुत अच्छी होती है, लेकिन ये उतनी कंफर्टेबल नहीं होती। लॉन्ग रूट वाली फ्लाइट्स के दौरान फ्लाइट अटेंडेंट्स के सोने की अलग जगह होती है और उस समय वो कुछ कंफर्टेबल पहनने की कोशिश करती हैं। कतर एयरवेज, सिंगापुर एयरवेज और ऐसी कई एयरलाइन्स अपने कस्टमाइज नाइट ड्रेस देती हैं जिन्हें फ्लाइट अटेंडेंट्स पहनती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- फ्लाइट में हमेशा फीमेल स्टाफ को क्यों किया जाता है हायर? खूबसूरती नहीं कुछ और है असली वजह

5. इमरजेंसी किट

इसमें खुद के खाने के लिए स्नीकर्स जैसी कोई चॉकलेट, सिलाई करने के लिए सुई-धागा, जरूरी दवाएं, मिनी टॉयलेटरीज किट, फर्स्ट एड आइटम्स, पेन और नोटबुक आदि होते हैं। फ्लाइट में अगर किसी को भी कोई भी इमरजेंसी होती है तो उसके लिए फ्लाइट अटेंडेंट्स को तैयार रहना होता है। इसलिए उन्हें ये किट चाहिए होता है।

इसके अलावा, पर्सनल हाइजीन प्रोडक्ट्स और एक या दो जोड़ी कपड़े होते हैं जो उन्हें अपने बैग में ट्रिप के दौरान यूज करने होते हैं। फ्लाइट अटेंडेंट्स को अपने लुक और अपीयरेंस पर बहुत ध्यान रखना होता है और इसलिए उनके बैग में मेकअप किट भी होता है।

अब शायद आपको फ्लाइट अटेंडेंट्स की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें पता चली हों। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP