आज के समय में मेकर्स अपनी सुपरहिट मूवी को बार-बार कैश करने की चाहत रखते हैं और इसलिए वे उन मूवीज के सीक्वल बनाना चाहते हैं। ऐसी कई फिल्में होती हैं, जिनके सीक्वल बनाए जाते हैं और दर्शक उन्हें भी बेहद पसंद करते हैं। इन सीक्वल में ओरजिनिल फिल्म की कहानी को एक तरीके से आगे बढ़ाया जाता है। इसमें ओरिजिनल फिल्म के कलाकार व कुछ नए कलाकारों को कहानी के आधार पर उसमें शामिल किया जाता है।
हालांकि, हर बार एक ही मसाला या एक्सपेरिमेंट सफल हो, यह जरूरी नहीं है। जहां कुछ फिल्मों के सीक्वल लोगों को अच्छे लगते हैं, वहीं कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें सीक्वल लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आते हैं और वे फ्लॉप हो जाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ सीक्वल के बारे में बता रहे हैं, जो स्क्रीन पर ओरिजिनल मूवी की तरह जादू चलाने में नाकाम रहे-
बंटी और बबली 2
साल 2005 में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी फिल्म बंटी और बबली में नजर आए थे। उन्हें चोर के रोल में दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। फिल्म में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के साथ अमिताभ बच्चन ने भी काम किया है। इस मूवी ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था। बाद में साल 2021 में इसका सीक्वल आया। जिसमें अभिषेक की जगह सैफ अली खान ने काम किया। साथ ही, फिल्म में शर्वरी वाघ और सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी लीड रोल में काम किया था। हालांकि, यह फिल्म कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं कर पाई और यह फिल्म बुरी तरह पिट गई।
इसे जरूर पढ़ें- ये हैं बॉलीवुड की 10 ऑल टाइम बेस्ट फिल्में, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए
वेलकम बैक
साल 2007 में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म वेलकम रिलीज हुई थी। जिसमें नाना पाटेकर, अनिल कपूर, और परेश रावल जैसे मंझे हुए कलाकारों ने काम किया था। इस मूवी ने दर्शकों को बहुत अधिक गुदगुदाया था। इसके बाद साल 2015 में इस मूवी का सीक्वल वेलकम बैक रिलीज हुई। इस फिल्म में अक्षय और कैटरीना की जगह जॉन अब्राहम और श्रुति हासन लीड ऑन स्क्रीन कपल के रूप में दिखाई दिए थे। हालांकि, यह फिल्म दर्शकों को पहले की तरह नहीं हंसा पाई।
तुम बिन 2
साल 2001 में अनुराग कश्यप की फिल्म तुम बिन रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बहुत ही अच्छा परफॉर्म किया था। यहां तक कि इस फिल्म के कारण मूवी की स्टारकास्ट संदली सिन्हा, प्रियांशु चटर्जी, राकेश बापट और हिमांशु मलिक आदि के सितारे रातो-रात चमक गए थे। फिल्म की कहानी ही नहीं, बल्कि गाने भी लोगों को बेहद पसंद आए थे। जिसके बाद साल 2016 में इस फिल्म का सीक्वल तुम बिन 2 बना। हालांकि, इस सीक्वल को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया।
इसे जरूर पढ़ें- RRR ही नहीं इन 7 भारतीय फिल्मों ने कमाए हैं हज़ारों करोड़
वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2
साल 2010 में जब “वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई“ रिलीज हुई थी, तब वह एक बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद, साल 2013 में इसका सीक्वल आया। जिसमें इमरान खान, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार जैसे कलाकारों ने काम किया। हालांकि, इस मूवी का सीक्वल कभी भी दर्शकों को उस तरह से प्रभावित नहीं कर पाया जैसा कि इसकी ओरिजिनल मूवी ने किया था। यह मूवी टिकट खिड़की पर अपनी जगह बनाने में नाकाम रही।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों