
अगर आप बॉलीवुड फिल्म लवर हैं, तो नवंबर का महीना आपके लिए शानदार होने वाला है। इस महीने अलग-अलग जॉनर की कई बेहतरीन फिल्में बड़े परदे पर दस्तक देने वाली हैं। साल 2025 में कई धांसू फिल्में आई हैं और अब साल के आखिर के दो महीने में भी कई शानदार फिल्मों का इंतजार है। बात अगर सिर्फ नवंबर की भी करें, तो इस महीने भी बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अजय देवगन-रकुलप्रीत सिंह की 'दे दे प्यार दे 2' से लेकर धनुष-कृति सेनन की 'तेरे इश्क में' तक नवंबर के महीने में फैंस को इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।
View this post on Instagram
शाह बानो केस पर बनी फिल्म 'हक' 7 नवंबर को बड़े परदे पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में है। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म 'मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम' पर बनी एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है। इसमें यामी गौतम, शाजिया बानो तो इमरान हाशमी, उनके पति अब्बास की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म मुस्लिम महिला के अधिकारों की बात कहती है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक नॉर्मल लव स्टोरी से होती है, लेकिन फिर यामी गौतम की अपने हक के लिए लड़ाई दिखा गई है। यह फिल्म काफी स्ट्रॉन्ग मैसेज भी देती है। फिल्म को सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है।
View this post on Instagram
धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' का टीजर कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुआ था और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ट्रेलर में एक जुनूनी लव स्टोरी दिखाई गई है और धनुष का आशिक अवतार ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर में धनुष और कृति की इंटेस केमिस्ट्री और डायलॉग्स, ऑडियंस को काफी पसंद आ रहे हैं। फिल्म के टाइटल ट्रैक को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में फैंस को फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी।
View this post on Instagram
अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह की रॉम-कॉम 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी। यह फिल्म साल 2019 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल है। पिछले पार्ट में 56 साल के अजय देवगन यानी आशीष अपनी 35 साल की गर्लफ्रेंड आयशा के साथ अपनी एक्स वाइफ और परिवार के पास पहुंचते हैं और वहां जमकर हंगामे होते हैं। वहीं इस पार्ट में रकुलप्रीत सिंह यानी आयशा, अजय को अपने परिवार से मिलाने लाई हैं। फिल्म के ट्रेलर को मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार यह लव स्टोरी, ऑडियंस को पसंद आती है या नहीं?
यह भी पढ़ें- Baaghi 4, इड़ली कढ़ाई समेत OTT पर आने वाली हैं ये 4 धांसू फिल्में और वेब सीरीज, अक्टूबर का आखिरी हफ्ता रहेगा दमदार
रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदासनी की तिकड़ी, 'मस्ती 4' में एक बार फिर से ऑडियंस को हंसाने-गुदगुदाने के लिए तैयार है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि ओजी कॉमेडी ब्वॉयज के अलावा, फिल्म में कई नए चेहरों की भी एंट्री होगी।
आपको इनमें से किस फिल्म का इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।