herzindagi
emraan hashmi love life

पत्नी परवीन साहनी से ऐसे मिले थे इमरान हाशमी, 10 साल तक डेट करने के बाद की थी शादी

असल जिंदगी में इमरान हाशमी एक फैमिली मैन हैं, उन्होंने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड परवीन साहनी से शादी की है। आइए जानते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में-
Editorial
Updated:- 2021-12-08, 10:37 IST

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की पत्नी परवीन साहनी लाइमलाइट से हमेशा दूर रहती हैं। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अपने पति और बेटे की तस्वीर शेयर करती रहती हैं। इमरान हाशमी और परवीन साहनी दोनों स्कूल के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं। यही से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और फिर प्यार हुआ। बता दें कि पर्दे पर दिलफेंक और आशिक का किरदार निभाने वाले इमरान हाशमी असल जिंदगी उतने सीधे और सरल हैं।

एक्टर अपनी पत्नी और बेटे दोनों से काफी प्यार करते हैं। फिल्मों में 'सीरियल किसर' कहे जाने वाले इमरान हाशमी को कई एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा गया। यही नहीं उनकी हर फिल्मों में एक नई हीरोइन देखने को मिलती थी। वहीं पर्दे पर उनकी छवि चाहे जैसी भी हो, लेकिन एक्टर रियल लाइफ में एक फैमिली फैन हैं, जिसे अपनी पत्नी और बेटे के साथ वक्त बिताना बहुत पसंद है। तो चलिए जानते हैं इमरान हाशमी और उनकी पत्नी परवीन साहनी की लव स्टोरी के बारे में-

स्‍कूल-कॉलेज के दिनों से हैं साथ

emraan hashmi wife

इमरान हाशमी और परवीन साहनी स्कूल-कॉलेज के दिनों से एक दूसरे के साथ हैं। दोनों ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था, लेकिन उस वक्त इमरान हाशमी फिल्मों में आने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने तय किया कि वह थोड़ा और इंतजार कर लेते हैं। इसके बाद इमरान हाशमी फिल्मों में काम तलाश करने लगे। फिल्मों में आने से पहले इमरान हाशमी को महेश भट्ट की फिल्म राज में काम करने को मिला। इस फिल्म में उन्होंने महेश भट्ट को असिस्ट किया था। यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद अंकल महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने इमरान हाशमी को एक्टिंग का ऑफर दिया। दोनों चाहते थे कि इमरान फिल्म फुटपाथ में बतौर एक्टर डेब्यू करें। यह फिल्म जब रिलीज हुई तो लोगों ने इमरान हाशमी को काफी पसंद किया। उनकी डेब्यू फिल्म हिट साबित हुई। यही नहीं इस फिल्म के बाद उन्हें सीरियल किसर का टैग मिल गया था। 2003 में डेब्यू करने के बाद इमरान हाशमी एक के बाद एक फिल्मों में आने लगे। 2004 में एक्टर एक साथ 4 फिल्मों में दिखाई दिए।

इसे भी पढ़ें:साल 2021 में इन लोगों ने दिखाई दरियादिली, मदद कर जीता लोगों का दिल

इमरान हाशमी और परवीन साहनी की शादी

the emraan hashmi

2003 में डेब्यू के बाद इमरान हाशमी बैक टू बैक फिल्मों में दिखाई दे रहे थे। इन फिल्मों में उनका किरदार लगभग एक जैसा ही होता था। इसके बाद फिल्म गैंगस्टर रिलीज हुई, जिसमें वह पहली बार निगेटिव रोल में दिखाई दिए। इस फिल्म में नेगेटिव रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा कंगना रनौत और शाइनी आहूजा मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इसके बाद इमरान हाशमी इंडस्ट्री में हिट एक्टर में गिने जाने लगे। फिल्मों में नाम कमाने के बाद इमरान हाशमी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी करने का फैसला किया। इस तरह करीब 10 तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 दिसंबर 2006 में परवीन साहनी और इमरान हाशमी ने निकाह कर लिया। दोनों अपनी लाइफ में काफी प्राइवेट पर्सन है, ऐसे में उनकी शादी में सिर्फ परिवार और गिने-चुने दोस्त शामिल हुए थे।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:Birthday Special: शर्मिला टैगोर की सबसे लोकप्रिय फिल्में, जिन्हें आज भी किया जाता है याद

किसिंग सीन करने पर मिलती है ये सजा

the emraan hashmi details

एक पुराने इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने बताया कि उनकी पत्नी परवीन साहनी एक समझदार महिला हैं। वह जब पर्दे पर मुझे किस करते देखती हैं तो उन्हें पता होता है कि यह सिर्फ फिल्म के किरदार के लिए है, लेकिन यह आसान नहीं होता। वह उदास हो जाती है, लेकिन समय के साथ काफी बदलाव आया है। बाद में इस परिस्थिति से निकलने के लिए दोनों ने मिलकर एक रास्ता निकाला है। जब भी इमरान पर्दे पर किसिंग सीन करेंगे तो उन्हें सजा के तौर पर अपनी पत्नी को हैंडबैग गिफ्ट में देना होगा। ऐसे में पर्दे पर जितनी बार उन्होंने किसिंग सीन दिया है,उतनी बार एक्टर ने अपनी पत्नी को हैंडबैग गिफ्ट दिया हैं। उनका एक कपबोर्ड है, जो हैंडबैग से भरा हुआ है। वहीं असल जिंदगी में इमरान हाशमी एक प्रोटेक्टिव पति ही नहीं बल्कि पिता भी हैं। वह अपने बेटे अयान को बेहद प्यार करते हैं और अक्सर उसकीतस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

उम्मीद है कि इमरान हाशमी और परवीन साहनी से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।