How To Get Rid Chipkali 20 Rupees: गर्मी हो बरसात हो या फिर कोई और मौसम छिपकलियां तो मानो हर सीजन के लिए हमारे घर में चिपक कर बैठ जाती हैं। यकीनन आपके घर के किसी न किसी कमरे में ये जरूर घूमती-फिरती नजर आ जाती हैं। ये न केवल दिखने में अजीब लगती है बल्कि कुछ लोग इनसे इतना डरते हैं कि उस कमरे में जाने से कतराते हैं। कहीं ये बाथरूम में नहाते या ब्रश करते वक्त दिख जाए, तो एक कोने में दीवार से चिपककर ऐसे खड़े हो जाते हैं मानों ग्लू से चिपका दिया गया हो। उन्हें दूर भगाने के लिए बाल्टी, डंडा और पानी, जो बगल में मौजूद होता है, उसका इस्तेमाल करते हैं। वहीं अगर घर में छिपकलियों का आतंक ज्यादा होता है, तो केमिकल स्प्रे का छिड़काव करते हैं। कई बार इसकी वजह से अच्छा खासा पैसा भी खर्च हो जाता है। पर आप बता दें कि आप केवल 20 रुपये में छिपकली को बाथरूम हो या रसोई हर जगह से दुम दबाकर भागने पर मजबूर कर सकती हैं।
छिपकली ने कर दिया नाक में दम, भगाने के लिए क्या करें?
छिपकलियां अक्सर दरवाजे, खिड़कियां और रोशनदान के पास से घर में घुस आती हैं और फिर पूरे घर में अपने हिसाब से घूमती हुई नजर आती है। ये न सिर्फ देखने में डरावनी लगती है बल्कि बीमारियों का कारण भी बन सकती हैं। अगर आप इन्हें बिना मारे घर से भगाना चाहते हैं तो नीचे बताया गया उपाय अपना सकती हैं-
इसे भी पढ़ें-छिपकली और कॉकरोच ने कर दिया है परेशान? इस 1 सफेद चीज से करें दोनों का काम तमाम...सस्ते में निपट जाएगी बड़ी मुसीबत
जरूरी सामान
- टाटरी
- एंटीसेप्टिक लिक्विड
- स्प्रे बोतल
- गर्म पानी
घोल बनाने का तरीका
- छिपकली को भगाने वाला घोल तैयार करने के लिए एक कटोरी में हल्का गर्म पानी लें।
- अब इसमें टाटरी पाउडर और एंटीसेप्टिक लिक्विड डालकर अच्छे से घोले।
- अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर हिलाएं।
इस्तेमाल करने का तरीका
तैयार किए गए घोल को बोतल में भरने के बाद उन जगहों पर स्प्रे करें जहां छिपकलियां ज्यादा आती हैं। टाटरी और एंटीसेप्टिक लिक्विड से आने वाली तेज स्मेल उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आती है। इस घोल को कुछ दिनों तक लगातार इस्तेमाल करने से छिपकलियां धीरे-धीरे आपके घर से गायब हो जाएंगी और फिर वापस नहीं आएंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों