How to remove lizards from home permanently: बारिश का सीजन कीट-मकोड़ों, मच्छरों और छिपकलियों का फेवरेट होता है। इस सीजन में घर की चारदीवारी में कीट-मकोड़ों के साथ छिपकलियों का घुसना कोई नई बात नहीं है। लेकिन, जब यह छिपकलियां घर में घुसती हैं और साथ-साथ अपने बच्चे भी लाती हैं तो परेशानी की वजह बन जाती हैं। छिपकली के यह छोटे-छोटे बच्चे कभी दीवारों, कभी जमीन तो कभी किचन-बाथरूम में दौड़ते-भागते हैं। इन छोटी-छोटी छिपकलियों को देख सिर्फ डर नहीं लगता है, बल्कि घिन्न भी आती है। छिपकलियों और उनके छोटे-छोटे बच्चों को बिना मारे घर से भगाने के लिए कई लोग केमिकल वाले स्प्रे इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ इंटरनेट पर नेचुरल हैक्स खोजते हैं।
अगर आप भी छिपकलियों और उनके बच्चों को घर से बाहर भगाने का तरीका खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि, यहां हम एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल हर दिन की सफाई में पोछा लगाते समय करना है। यह तरीका बिना केमिकल्स और ज्यादा खर्च के आसानी से छिपकलियों को नौ-दो ग्यारह कर सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं पोंछे के पानी में क्या मिलाने से छिपकलियां घर से दूर रह सकती हैं।
छिपकलियों को घर से दूर भगाने के लिए आपको सबसे पहले फिटकरी, लेमनग्रास और काली मिर्च का पाउडर चाहिए होगा। फिटकरी और काली मिर्च का पाउडर आपको किसी भी परचून की दुकान पर मिल जाएगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: घर में इधर-उधर घूमने लगे हैं छिपकली के छोटे-छोटे बच्चे, यह 10 रुपये का नुस्खा करेगा मदद...दूर-दूर तक नहीं आएगी नजर
छिपकलियों को घर से दूर रखने में कपूर और लेमनग्रास भी आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले कपूर की 3 से 4 गोलियां लें और उन्हें पीसकर पाउडर बना लें। अब एक पतीले में पानी भरें और उसमें कपूर की गोलियों का पाउडर डालकर मिक्स कर दें। आप चाहें तो इस घोल को रातभर रखकर छोड़ सकती हैं और चाहें तो गैस पर उबाल भी सकती हैं। इसके बाद स्प्रे बोतल में भरकर पूरे घर में छिड़क सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: घर में घुस आई हैं काली-काली छिपकलियां, यह 15 रुपये का नुस्खा आएगा काम...ऐसे भागेंगी दुबारा नहीं आएगी नजर
कॉफी पाउडर और विनेगर का मिक्सचर भी छिपकलियों को बिना मारे घर से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। इसके लिए सबसे पहले स्प्रे बोतल लें और उसमें पानी डाल दें। अब पानी में 2 से 3 चम्मच कॉफी पाउडर और 2 से 3 चम्मच विनेगर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें। मिक्स करने के बाद घर के अलग-अलग कोनों में छिड़कें जहां सबसे ज्यादा छिपकलियां आती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।