बेडरूम हर घर का वह कमरा होता है, जहां आकर हम दिन भर के थकान के बाद सुकून महसूस करते हैं। वहीं, अगर यह आरामदायक कमरा भी बिल्कुल अंधेरा हो बाहर की कोई रोशनी या हवा ही न हो, तो घुटन का एहसास हो सकता है। ऐसे में, जरूरी है कि बाथरूम की खिड़कियों को ढंग से बनवाया जाए, ताकि उससे नेचुरल लाइट कमरे के अंदर आ सके। तो चलिए आज हम आपको खिड़कियां बनवाने के कुछ सुझाव देते हैं।
खिड़कियों का आकार और स्थान का रखें ध्यान
बड़ी खिड़कियां- बेडरुम में जितनी हो सके उतनी बड़ी खिड़कियां लगवाएं। इससे अधिकतम नेचुरल लाइटअंदर आएगी और आपको भी कमरे में अच्छा महसूस होगा।
दक्षिण-मुखी खिड़कियां- अगर संभव हो, तो बेडरूम में दक्षिण-मुखी खिड़कियां लगवाएं, क्योंकि इससे कमरे में अधिक धूप प्राप्त हो सकती है।
ऊंची खिड़कियां- अगर आप गोपनीयता चाहते हैं, तो आप बेडरूम के लिए ऊंची खिड़कियों का चुनाव कर सकते हैं। इससे आपके कमरे में ऊपरी हिस्से से रोशनी अंदर आएगी।
खिड़कियों का प्रकार
डबल-ग्लेज्ड खिड़कियां- डबल-ग्लेज्ड खिड़कियां गर्मी और ठंड दोनों को बाहर रखने में मदद करती हैं। इससे आपके बेडरूम ज्यादा से ज्यादा प्रकाश भी होंगे और आपको हर दम ताजगी का एहसास होगा।
केसमेंट विंडो- इस विंडो को पूरी तरह से खोला जा सकता है, जिससे आप जब चाहें तब अधिकतम प्राकृतिक रोशनी पा सकते हैं।
स्लाइडिंग विंडो- इस तरह के विंडो कम जगह वाले कमरे के लिए एक अच्छा विकल्प है। इससे बाहरी रोशनी भी अच्छी आती है।
इसे भी पढ़ें-घर में खिड़कियां बनवाते समय नहीं करनी चाहिए ये गलतियां
बेडरूम में रोशनी बरकरार रखने के लिए क्या करें?
- खिड़कियों के आसपास के क्षेत्र को साफ रखें। अगर आसपास कोई पेड़ या झाड़ी है, जो रोशनी को अवरुद्ध करती है तो उसे हटवा दें।
- अपने बेडरूम में लगी खिड़कियों के लिए हल्के रंगों के पर्दे का चुनाव करें। इससे कमरे में रोशनी परावर्तित होगी और यह और भी ज्यादा ब्राइट दिखाई देगा।
- शीशे का उपयोग करके आप कमरे में रोशनी को प्रतिबिंबित कर सकते हैं।
इन सुझावों का पालन करके आप अपने बेडरूम में प्राकृतिक रोशनी को बढ़ा सकते हैं और इसे एक हवादार और रोशनी वाला कमरा भी बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-बेडरूम की खिड़कियों से जुड़े यह वास्तु टिप्स लाएंगे घर में सकारात्मकता
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों