दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रेप को रोकने के लिए 13 अप्रैल से भूख हड़ताल पर बैठी हैं। अपने भूख हड़ताल के 7वें दिन, वह व्हीलचेयर पर बैठकर राजघाट पहुंची। स्वाति मालीवाल की मांग है कि जब तक देश के प्रधानमंत्री उनकी बात मान नहीं लेते हैं तब तक वह भूख हड़ताल जारी रखेंगी।
आए दिन बढ़ते बलात्कार के मामलों को खत्म करने के लिए स्वाति मालिवाल एक नए कानून की मांग कर रही हैं। इसके अलावा वह ऐसे मामलों में फास्ट ट्रैक अदालत स्थापित करने और छह महीने के भीतर मामले का निपटारा करने की मांग कर रही हैं। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से लगातार बच्चियों के साथ हो रहे कई सारे रेप के मामले देश के सामने आए। जिसमें कठुआ रेप मामला और उन्नाव केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया।
Read More: कौन कहता है कि कपड़ों की वजह से होता है रेप? इस 11 साल की बच्ची को देखकर तो नहीं लगता
भूख हड़ताल के 7वें दिन आयोग की अध्यक्ष व्हीलचेयर से राजघाट पहुंची। उनके हाथों में एक तख्ती थी जिस पर लिखा था, “यह मेरा ऊर्जा बचाओ अभ्यास है। मैं अब भी पांच किलोमीटर दौड़ सकती हूं।”
स्वाति मालीवाल 6 महीने में रेप के मामले की जांच पूरी करने की मांग कर रही हैं। उनका कहना है कि केवल कानून बनाने से ये केवल हासिन नहीं हो जाएगा। जमीनी स्तर पर भी यह होना चाहिए। पोक्सो में भी एक साल में जांच पूरी कर आजीवन कारावास का प्रावधान है। लेकिन ये असल जीवन में हो नहीं रहा। इसलिए पुलिस बल और फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट भी, दोनों चाहिए। उनके मुताबिक 6 महीने में जांच पूरी होगी तो इससे दोषियों में एक डर बैठेगा।
Read More: हरियाणा में, बच्ची का रेप होता है, मार दिया जाता है और फिर इंसाफ मिलने के बजाय शुरू होती है राजनीति
ट्विटर पर उन्होंने अक वीडियो जारी कर सबसे साथ देने की अपील की है।
MUST WATCH N SHARE
— AAP Ka Mehta (@DaaruBaazMehta) April 14, 2018
I request everyone to join our Andolan. This Hunger Strike will continue. I wont stop no matter what. I will ensure that we get what we are demanding.
Thanks everyone for your support. @SwatiJaiHind #SwatiFasts4Justice pic.twitter.com/GRtziki40A
यह विडियो भी देखें
इससे पहले उन्होंने 21 सेकंड का बयान जारी करते हुए कहा था, "कठुआ रेप और हाल ही में हुए बच्चों के साथ रेप की घटनाओं ने मुझे काफी ठेस पहुंचाई हैं। मेरी मांग है कि पोक्सो एक्ट में संशोधन लाया जाए। इस संशोधन में हम चाहते हैं कि 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप करने वाले दोषियों को फांसी की सज़ा हो।"
उन्होंने कहा, "मुझे टाइमलाइन के साथ सरकार से एक्शन प्लान चाहिए। तभी मैं यहां से हटूंगी"।
अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री उनकी बात मानते हैं कि नहीं... और भूख हड़ताल करने से रेप रुकते हैं कि नहीं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।