-1765271409135.webp)
इन दिनों नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। दरअसल, कांग्रेस ने नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। ये कार्रवाई उन पर पार्टी नेताओं पर विवादित टिप्पणी देने को लेकर की गई है। बीते दिनों Navjot Singh Sidhu की पत्नी नवजोत कौन ने एक विवादित बयान दिया था। कहा था कि कांग्रेस में सीएम बनने के लिए 500 करोड़ के सूटकेस देने पड़ते हैं। बिना मोटी रकम चुकाए कोई भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है।
अब कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए नवजोत कौर की प्राथमिक सदस्यता भी रद कर दी है। ऐसे में लोग उनके बारे में सब कुछ जानने को लेकर उत्सुक दिखाई दे रहे हैं कि वो कौन हैं और राजनीति में उनकी एंट्री कैसे हुई। आज हम आपको नवजोत कौर के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि नवजोत कौर राजनीति में आने से पहले एक डॉक्टर थीं। उन्होंने सालों तक पंजाब के हेल्थ डिपार्टमेंट (राजेंद्र हॉस्पिटल, पटियाला) में काम किया है, लेकिन वक्त के साथ उन्होंने लोगों के बीच काम करने और बदलाव लाने की इच्छा से जनवरी 2012 में सरकारी नौकरी छोड़ दी और राजनीति में कदम रखा।

यह भी पढ़ें- अर्चना पूरन सिंह ने बताया क्यों मिली शो में सिद्धू की जगह, सुनील ग्रोवर पर बोले कपिल और कीकू शारदा
2012 में उन्होंने अमृतसर ईस्ट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतकर BJP की ओर से पंजाब की विधायक बनीं। यही से उनके राजनीतिक करियर की असली शुरुआत हुई। विधायक बनने के बाद उन्हें पंजाब की अकाली-बीजेपी सरकार में मुख्य संसदीय सचिव (Chief Parliamentary Secretary) का पद भी सौंपा गया।
इस पद पर रहकर उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण जैसे कई विभागों की जिम्मेदारी संभाली। समय के साथ पंजाब BJP यूनिट के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। ऐसे में एक अप्रैल 2016 को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया और सोशल मीडिया पर खुलकर इसकी जानकारी दी।
बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद नवजोत कौर सिद्धू और उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) दोनों ने कांग्रेस ज्वॉइन कर लिया। राजनीतिक तौर पर ये बड़ा बदलाव माना गया, क्योंकि ये कपल पहले BJP का बड़ा चेहरा माना जाता था।
-1765271740947.jpg)
2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से विधायक बने। वहीं उनकी पत्नी नवजोत कौर पार्टी में सक्रिय चेहरा रहीं। हेल्थ सेक्टर में होने की वजह से वो अक्सर मेडिकल और ह्यूमन वेलफेयर मुद्दों पर आवाज उठाती रहीं थीं।
कांग्रेस ने नवजोत काैर को उनके 500 करोड़ रुपये वाले बयान के बाद सस्पेंड कर दिया है। ये फैसला पार्टी अनुशासन के आधार पर लिया गया है। उन्होंने ये भी कहा था कि उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू तभी सक्रिय राजनीति में लौटेंगे जब कांग्रेस उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करेगी।
इसे भी पढ़ें: पंजाब का 'आम आदमी क्लीनिक' महिलाओं को दे रहा है बड़ा स्वास्थ्य लाभ, रोजाना 73 हजार लोग करा रहे मुफ्त इलाज
साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें