
मलायलम सिनेमा के पॉपुलर एक्टर दिलीप को साल 2017 के रेप, किडनैपिंग और असॉल्ट मामले में आज बरी कर दिया गया है। केरल कोर्ट ने एक्टर के पक्ष में फैसला सुनाया है। सालों की कार्यवाही के बाद आज डिस्ट्रिक्ट और सेशंस जज हनी एम वर्गीस ने इस केस में निर्णय दिया है। गोपालकृष्णन पद्मनाभन यानी दिलीप मलयाली सिनेमा के सीनियर एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग की है और उनके निभाए कई रोल्स काफी फेमस हुए हैं, लेकिन साल 2017 में एक जानी-मानी अदाकार के अपहरण और गैंगरेप के मामले में कई लोगों के साथ दिलीप का नाम भी जुड़ा था। यह पूरा मामला क्या था और कैसे एक्टर की एक्स-वाइफ के एक स्टेटमेंट ने पूरे केस का रूख बदल दिया था, चलिए आपको बताते हैं।

साल 2017 में मलयाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर दिलीप का नाम एक रेप और किडनैपिंग केस से जुड़ा था। तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करने वाली एक जानी-मानी अदाकारा को किडनैप करने का यह मामला 17 फरवरी, 2017 का है। एक्ट्रेस का अपहरण कर चलती कार में कई घंटों ने तक कई लोगों ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था। पीड़िता के साथ गैंगरेप के बाद वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया गया था। शुरुआती जांच में इसे रैंडम हिंसा समझा गया, लेकिन बाद में जांच में सामने आया कि यह एक सोची-समझी साजिश थी। एक्ट्रेस को शूट से लौटते समय अगवा कर लिया गया था। बताया गया कि दिलीप ने पल्सर सुनी के साथ मिलकर यह पूरी साजिश रची थी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पीड़िता ने एक्टर दिलीप के अफेयर का राज खोला था और इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने ऐसा किया था हालांकि, अब एक्टर को इन सारे आरोपों से बरी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- छोटे परदे की ये एक्ट्रेस साउथ की फिल्मों में कर चुकी हैं काम

इस घटना के बाद कई बड़े स्टार्स दिलीप के सपोर्ट में आए थे, लेकिन उनकी एक्स वाइफ मंजू उनके खिलाफ खड़ी हुईं और इस पूरी घटना को एक साजिश का नाम दिया। इस केस का ट्रायल कई सालों तक चला और मंजू ने जांच में पूरा सहयोग किया और ऑडिओ सुबूतों में दिलीप की आवाज पहचाने जाने की पुष्टि भी की। कई लोगों ने बाद में अपने बयान बदल लिए थे, लेकिन मंजू ने ऐसा नहीं किया। जुलाई, 2017 में मंजू ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की थी और इस सब का असर उनकी बेटी पर न पड़े, इसके लिए अपनी बेटी की कस्टडी की मांग की थी।
यह भी पढ़ें- साउथ सिनेमा की ये एक्ट्रेस एक्टिंग से पहले करती थीं कुछ और काम
दिलीप ने बरी होने के बाद अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है और अपनी एक्स वाइफ मंजू पर भड़ास निकाली है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।