
टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है। पढ़ाई ना करने पर बेशक टीचर बच्चे को डांट दे लेकिन वो डांटता उनकी भलाई के लिए है। हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक स्क्रीनशॉट कुछ और ही बयां कर रहा है। दरअसल आजकल ज्यादा नंबर लाने की होड़ में अक्सर बच्चे टीचर की उम्मीदें पूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में टीचर बच्चों को कुछ ऐसा कह बैठते हैं जिससे स्टूडेंट को बहुत ठेस पहुंचती है। वायरल स्क्रीनशॉट में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जैसे ही स्क्रीनशॉटसामने आया सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते हर प्लेटफॉर्म पर टीचर और स्टूडेंट की चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं पूरे मामले के बारे में।

वायरल स्क्रीनशॉट को ट्विटर पर फेमस स्प्रिंग रोल नाम के यूजर ने शेयर करते हुआ लिखा कि 2 पहले पहले मैंने और मेरी दोस्त ने रिजल्ट आने के बाद अपनी ट्यूशन टीचर को मैसेज किया। लड़की ने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें लिखा दिख रहा है, "मैं 10वीं क्लास में आपकी स्टूडेंट थी और मैं आपको यह मैसेज इसलिए भेज रही हूं क्योंकि आपने कहा था कि मैं चाहें कुछ भी कर लूं, मगर पास नहीं हो पाउंगी।" उसने आगे लिखा कि आपने मुझे इस तरह से नीचा दिखाने की कोशिश की थी लेकिन आज मैं 12वीं में अच्छे ग्रेड से पास हो चुकी हूं। जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहती थी और जो कोर्स करना चाहती थी, वो भी कर रही हूं। स्टूडेंट ने आगे यह भी लिखा कि यह मैसेज मैंने आपको शुक्रिया करने के लिए नहीं बल्कि यह दिखाने के लिए भेजा है कि मैंने कर दिखाया है। (OTT पर मिल जाएगा फुल इंटरटेनमेंट)
इसे भी पढ़ेंःइन होममेड क्लीनर से चमक जाएगा गंदे से गंदा टॉयलेट, नहीं बचेगा सीट का पीलापन
टीचर और स्टूडेंट की चैट का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग लगातार इस चैट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं बहुत से स्टूडेंट जो इस समस्या का सामना कर चुके हैं वो भी लगातार अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि टीचर को सिलेबस खत्म कराने के अलावा अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के लिए भी ट्रेन किया जाना चाहिए। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मेरे दोस्त के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। वो पारिवारिक स्थिति की वजह से ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाता था। टीचर उसे 100 में से 5 नंबर देते थे लेकिन आज वो टेलीविजन शो के लिए स्क्रिप्ट लिखता है। (बॉलीवुड स्टार्स के 12वीं के नंबर)
इसे भी पढ़ेंःक्रिकेटर स्नेहा दीप्ति मां बनने के बाद जल्द ही कर सकती हैं खेल में वापसी, बन सकता है नया रिकॉर्ड
हमारी शब्द किसी के आत्मविश्वास को बहुत हद तक गिरा सकते हैं। ऐसे में चाहे टीचर हो, स्टूडेंट या पेरेंट्स, हर किसी को कुछ भी बोलते वक्त अपने शब्दों का ख्याल रखना चाहिए। इंटरनेट पर यह वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट बहुत से बच्चों की कहानी बयां कर रहा है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:shutterstock,famouspringroll/Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।