
Uttar Pradesh Basic Education Department Bharti: उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल में असिस्टेंट टीचर और प्रिंसिपल पदों पर होने वाली भर्ती, जो लंबे समय से अटकी हुई थी, वह शुरू होने वाली है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके तहत नया शेड्यूल पेश किया गया है। इन पदों पर 15 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अगर आप इस भर्ती के योग्य और इच्छुक हैं, तो इस लेख में आज हम आपको असिस्टेंट टीचर के 1505 पदों और प्रिसिंपल के 390 पदों पर होने वाली भर्ती से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1894 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 15 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक ओपन की जाएगी। इन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए साल 2021 में लिखित परीक्षा कराई गई थी। इसके बाद 15 नवंबर, 2021 को रिजल्ट घोषित किया गया था, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ने कम नबंर आने की शिकायत की थी। इसके कारण यह मामला कोर्ट पहुंचा गया था।
इसे भी पढ़ें- सैनिक स्कूल एडमिशन पाने की क्या होनी चाहिए योग्यता और फॉर्म भरने के लिए किन दस्तावेजों की होती है जरूरत?

उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापक कक्षा 6 से 8 बनने के लिए अनिवार्य योग्यता में स्नातक की डिग्री, बी.एड. या समकक्ष शिक्षक प्रशिक्षण योग्यता और उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET Paper-II या CTET Paper-II उत्तीर्ण होना शामिल है।
वहीं, प्रधानाध्यापक बनने के लिए सहायक अध्यापक की उपरोक्त सभी योग्यताएं तो अनिवार्य हैं। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के रूप में कम से कम 5 वर्ष का शिक्षण अनुभव होना भी आवश्यक है। यह योग्यता एडेड जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती के लिए लागू होती है। किसी भी भर्ती में आवेदन करने से पहले, अभ्यर्थी को संबंधित पद के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए, क्योंकि नियमों में समय के साथ बदलाव संभव है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Neet PG Counselling 2025: नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन? यहां जानें जरूरी डेट्स और दस्तावेज
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
    
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।