
टीवी की OG नागिन सायंतनी घोष कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सायंतनी की उम्र 41 साल है और साल 2021 में उन्होंने अपने लॉन्ग-टाइम ब्वॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी से शादी की थी। पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही थीं। अब उन्होंने इन खबरों पर रिएक्ट किया है और अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए न केवल इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है, बल्कि बॉडी शेमिंग करने वालों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी खुलकर बात की है और घटिया कमेंट्स करने वालों पर उनका गुस्सा फूटा है। चलिए, आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है?
View this post on Instagram
सायंतनी घोष ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- "मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। हाल ही में एक इंटरव्यू में मुझसे पूछा गया कि क्या मैं प्रेग्नेंट हूं और लोगों के ऐसा सोचने के पीछे जो वजह थी, उसने मुझे हैरान कर दिया। यह बातें इसलिए क्योंकि मैं आजकल ढीले कपड़े पहन रही हूं। सच में यह क्या बकवास है...दुख की बात यह है कि इसे हम मॉर्डन और नई सोच वाली सोसाइटी कहते हैं, लेकिन हमारे सोचने का तरीका आज भी इतना पुराना है। विमेन इम्पॉवरमेंट के नाम पर इतना शोर मचाया जाता है लेकिन महिलाओं को जज करने और किसी निष्कर्ष पर पहुंचने में हमे जरा सा भी वक्त नहीं लगता है। क्या विडंबना है ये?" उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि वह 41 साल की शादीशुदा औरत हैं और उन्हें आरामदायक कपड़े पहनना पसंद है। इसी के साथ उम्र के साथ महिलाओं की बदलती बॉडी, बायोलॉजिकल क्लॉक और फैमिली की उम्मीदों पर भी उन्होंने खुलकर बात की और लोगों के दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए कहा है। टीना दत्ता और देवोलीना भट्टाचार्जी समेत कई एक्ट्रेसेज उनकी इस बात पर उन्हें सपोर्ट कर रही हैं।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस सायंतनी घोष बेबाकी से अपनी बात रखने और ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं। एक्ट्रेस ने एक बार सोशल मीडिया पर एक इंट्रैक्टिव सेशन किया था, जिसमें किसी यूजर ने उनसे उनकी ब्रा का साइज पूछा था। इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि मैंने उस व्यक्ति को जवाब नहीं दिया, लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि आखिर ब्रेस्ट के प्रति यह अट्रैक्शन क्या है...इसके आकार और इससे जुड़ी किसी भी बात को लेकर किस बात का आकर्षण है? आखिर क्यों लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि यह भी शरीर का एक अंग ही है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit:Instagram/ Sayantani Ghosh
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।