रितिका छिब्बर ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत की है। किसी भी आउटसाइडर के लिए इंडस्ट्री में करियर बनाना इतना आसान नहीं होता है। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में रितिका छिब्बर ने अपनी स्ट्रगल लाइफ के बारे में बताया है। चलिए जानते हैं रितिका ने क्या कहा हैं।
रितिका ने इंडस्ट्री को लेकर जानें क्या कहा
रितिका कहती हैं कि- इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना इतना आसान नहीं था। मुझे अपना करियर बनाने में करीब 14 साल लग गया है। आगे वह कहती हैं कि- 'एक समय ऐसा भी आया था कि मैं हिम्मत पूरे तरीके से छोड़ चुकी थी। मुझे लगने लगा था कि अब मुझे काम नहीं मिलेगा। ऐसे में मुझे एक दिन अचानक से ऑपरेशन मेफेयर के लिए कॉल आया। रोल फाइनल होने के बाद मैं इतना रोई मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। उस दिन मैं सबसे ज्यादा खुश हुई थी'।
इसे भी पढ़ें:आखिर अमेरिका में क्यों मनाया जाता है Shreya Ghoshal Day? जानें
रितिका छिब्बर का जर्नी रहा
आगे अपने जर्नी के बारे में बात करते हुए रितिका छिब्बर बताती हैं कि- ''मैं बेहद कम उम्र में ही जबलपुर से मुम्बई आ गई थी। यहां कालेज में नाम भी लिखवा लिया था कि आगे की पढ़ाई करुगी। मेरा बचपन से मन इंडस्ट्री में काम करने का था। मैं किसी पे भी डिपेंडेंट नहीं रहना चाहती थी। मैं खुद के दम पर पैसा कमाना चाहती थीं। ऐसे में मैंने अपना खर्च चलाने के लिए काॅल सेंटर में भी काम किया था''। (ये एक्ट्रेसेस हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार)
इसे भी पढ़ें:ऋतिका अग्रवाल सभी बाधाओं को पार कर ऐसे बनीं बिजनेस वीमेन
पैशन को फॉलो करना चाहती थी रितिका छिब्बर
रितिका छिब्बर आगे बताती हैं कि- 'मैंने अपने पैशन को पूरा करने के लिए अपनी जॅाब भी छोड़ दी। मैंने 14 साल ऑडिशन दिया। 14 सालों में मैंने कई जगह मॉडलिंग भी की हैं। हजारों रिजेक्शन झेलने का बाद आज मुझे यह मुकाम मिला है। शुरुआती दिनों में मुझे कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा इसके बाद भी वह मेहनत करते गई।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com