HZ Exclusive: ऋतिका अग्रवाल सभी बाधाओं को पार कर ऐसे बनीं बिजनेस वीमेन

ऋतिका अग्रवाल शुरू से कुछ बड़ा करना चाहती थीं। आइए जानते हैं उन्होंने बिजनेस करने का फैसला कब लिया और उन्होंने इस दौरान किन बाधाओं का सामना किया। 

 
ritika agarwal who runs yuka champs
ritika agarwal who runs yuka champs

एक समय था जब महिलाओं को घर की चारदीवारी के अंदर रहने की सलाह दी जाती है। कौनसा काम कौन करेगा ये स्किल्स पर नहीं महिला और पुरुष होने पर निर्भर करता था। परंतु अब ऐसा नहीं है। इसी बदलाव को दिखाती है बोर्ड गेम्स बनाने वाली कंपनी युका चैंप्स की फाउंडर ऋतिका अग्रवाल।

उन्होंने शुरुआत से कुछ बड़ा करने का मकसद रखा और हासिल भी किया। बहरहाल इस दौरान ऋतिका को तमाम बाधाओं का सामना करना पड़ा। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ऋतिका और उनके बिजनेस की इंस्पायरिंग कहानी।

जानें ऋतिका अग्रवाल के बारे में

ऋतिका अग्रवाल हैदराबाद की रहने वाली हैं और उन्होंने पूणा की फ्लेम इंडस्ट्री से एमबीए की पढ़ाई की है। एमबीए की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने एक गेम स्पेस बनाया था। इसी प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने अपना बिजनेस बनाने का फैसला लिया।

युका चैंप्स क्या है

what is yuka champs

युका चैंप्स कंपनी अलग-अलग बोर्ड गेम्स बनाती है जिन्हें बच्चे घर पर बैठकर अपने परिवार के साथ खेल सकते हैं। युका नाम उन्होंने अपने बच्चों के नाम पर रखा है जिनका नाम युवान और कायान है।

क्या होते हैं बोर्ड गेम्स

आमतौर पर लूडो, सांप-सीढ़ी जैसे गेम को ही बोर्ड गेम्स के रूप में देखा जाता है लेकिन असल में ऐसा नहीं है। यूका चैंप कपंनी कई सारे गेम्स बना रही है जिन्हें घर में बैठकर खेला जा सकता है। साथ ही इससे बच्चे स्मार्ट भी बनते हैं।

ऋतिका अग्रवाल कहती हैं, "बोर्ड गेम्स की मदद से वो बच्चों को पर्यावरण जैसे विषयों के बारे में जानकारी देने की भी कोशिश कर रही हैं जो आजकल बहुत जरूरी है।"

किन बाधाओं का किया सामना

ऋतिका अग्रवाल अपने बिजनेस की राह में आने वाली बाधाओं के बारे में कहती हैं, "किसी भी बिजनेस की शुरुआत के दौरान हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मेरे लिए मुश्किल यह रहा है कि बोर्ड गेम्स के स्ट्रक्चर को डेवलप करना। रिसर्च करने में मुझे सालों का समय लगा। बिजनेस की फंडिंग के दौरान बहुत मुश्किलों का सामना किया। हालांकि धीरे-धीरे परिस्थिति बेहतर हुई और परिवार ने उनका लगातार सहयोग किया।

विदेश में भी पसंद किए जा रहे हैं बोर्ड गेम्स

ना सिर्फ भारत में बल्कि ऋतिका अग्रवाल की कंपनी के गेम्स यूएस में भी बहुत पसंद किए जा रहे हैं। उन्होंने खुद बताया कि अमेजन के माध्यम से यूएस जैसे देशों में भी उनके बोर्ड गेम्स की खरीदारी की जा रही है। आज हजारों लोग उनके बोर्ड गेम्स खरीद रहे हैं और पसंद कर रहे हैं जो अपने आप में एक बड़ी बात है।

इसे भी पढ़ेंःHz Exclusive: जानिए कैसे समीक्षा दिनेश कापकर ने सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनने का सफर किया तय

FICCI Hyderabad ने किया सम्मानित

युका चैम्प्स की संस्थापक ऋतिका अग्रवाल को FICCI Hyderabad द्वारा शिक्षा और अध्ययन के क्षेत्र में न्यू एंटरप्रेन्योर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

महिलाओं के लिए ऋतिका का संदेश

ऋतिका अग्रवाल कहती हैं "महिलाओं के कभी भी घर और करियर के तमाम सवालों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। दोनों ही चीजों को अच्छे से संभालने की कोशिश करें और हमेशा बैलेंस के साथ आगे चलें। (जानिए शार्क टैंक 2 के जजेस का नेटवर्थ)

तो ये थी ऋतिका अग्रवाल की इंस्पायरिंग कहानी। आपको उनके बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP