herzindagi
sonam kapoor sister rhea kapoor says bollywood male dominant main

सोनम की बहन रिया कपूर ने करीना कपूर के शो 'What Women Want Season 2' में कहा,' बॉलीवुड में होता है जेंडर डिस्क्रिमिनेशन'

सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने करीना कपूर के शो 'What Women Want Season 2' में मानी जेंडर डिस्क्रिमिनेशन की बात
Editorial
Updated:- 2020-04-17, 15:15 IST

'आयशा', 'खूबसूरत' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी चर्चित फिल्मों की प्रोड्यूसर रिया कपूर ने खुलकर कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले ‘जेंडर डिस्क्रिमिनेशन’ की वजह से उन्हें बतौर फिल्म प्रोड्यूसर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने ये बात करीना कपूर के रेडियो शो 'What Women Want Season 2' में शिरकत करते हुए कही। आइए जानते हैं बॉलीवुड में उनके काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा-

फिल्म इंडस्ट्री में 'मेल डॉमिनेंस'

sonam kapoor sister rhea kapoor

रिया कपूर ने अपने इंटरव्यू में साफ लहजे में कहा कि चूंकि फिल्म इंडस्ट्री में 'मेल डॉमिनेंस' हावी है, प्रोड्यूसर जैसे पॉवरफुल पोजीशन में काम करने वाली औरतों को सीरियसली नहीं लिया जाता और उन्हें फैसले लेने के काबिल नहीं समझा जाता। उन्होंने इंडस्ट्री के ‘मेल बॉयस’ पर सवाल उठाते हुए कहा कि अनिल कपूर जैसे बड़े एक्टर की बेटी होने के बावजूद उन्हें बतौर प्रोड्यूसर शुरुआत में सीरियसली नहीं लिया गया।

इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर ने रिया कपूर को फिटनेस के लिए ये स्‍पेशल सूप पीने की सलाह दी, आप भी आजमाएं 

रिया कपूर का फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा रहा एक्सपीरियंस 

sonam sister rhea kapoor talks about gender discrimination

रिया कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री के दूसरे मेल प्रोड्यूसर्स से अपनी तुलना करते हुए कहा — 'मुझे पूरा यकीन है कि दूसरे फिल्मी घरानों से जुड़े प्रोड्यूसर्स मसलन आदित्य चोपड़ा या फिर करण जौहर को शुरुआती दौर में भी कभी ऐसी स्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा होगा, क्योंकि वो पुरुष हैं।' बतौर प्रोड्यूसर अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रोडक्शन के दौरान कभी किसी टेक्निकल क्रू मेंबर ने औरत होने की वजह से कभी उनके साथ कोई भेदभाव नहीं किया, लेकिन फिल्म के एक्टर्स खासकर मेल एक्टर, फाइनेंसर, मैनेजर और एजेंट रुपये-पैसे से जुड़े मामलों में फैसला लेते हुए उन्हें आसानी से 'अथॉरिटी' मानने को तैयार नहीं हुए और यही वजह है कि फीमेल प्रोड्यूसर होने की वजह से फिल्म से जुड़े बड़े फैसले लेते हुए उन्हें खासी चुनौतियां झेलनी पड़ीं।

इसे जरूर पढ़ें: सोनम कपूर की बहन रिया कपूर कैसे हुईं Fat to fit, जानिए

बहन सोनम कपूर की फिल्में प्रोड्यूस कीं 

 

 

 

View this post on Instagram

Behind the scenes of the collection coming together. Looking at all my lost throwback content, feeling fuzzy about the love this collection is getting. Worked so hard on it with the awesome @pipabella team. #curfewmusings we just did a major restock and you can check it out if you like! 🙂🤍

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) onMar 22, 2020 at 1:57am PDT

 

गौरतलब है कि रिया कपूर अनिल कपूर की छोटी बेटी हैं और उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपनी बहन सोनम कपूर की फिल्म 'आयशा' के साथ साल 2010 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 2014 में सोनम की ही एक और फिल्म 'खूबसूरत' प्रोड्यूस की और साल 2018 में बड़े बज़ट वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की प्रोड्यूसर रहीं, जिसमें पहली बार उनकी बहन सोनम की जगह लीड रोल में करीना कपूर थीं। रिया कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में एक सक्सेफुल फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर जाना जाता है और वह अपनी बहन सोनम कपूर के साथ एक फैशन ब्रांड 'रियस' की भी को-ओनर भी हैं।

 

'फिल्म के फाइनेंस और बजट का काम लगता है बोरिंग'  

करीना कपूर के शो 'व्हाट वीमेन वांट' में शिरकत करते हुए रिया कपूर ने एक प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी पसंद-नापसंद पर भी खुलकर बात की और उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्मों के क्रिएटिव पार्ट पर काम करना बेहद पसंद है, जबकि फाइनेंस और बजट जैसे काम उन्हें बोरिंग लगते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बतौर प्रोड्यूसर उन्हें फिल्मों के प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए स्ट्रैटेजी बनाना भी अच्छा लगता है, हालांकि उन्हें फिल्म रिलीज़ के बाद फिल्म के आंकड़ों को लेकर बहुत एक्साइटमेंट नहीं रहता।

 

'फिल्मी घराने से होने का मिला फायदा' 

रिया कपूर को ये मानने में कतई कोई संकोच नहीं था कि एक फिल्मी घराने से ताल्लुक रखने की वजह से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पांव जमाने में मदद मिली। उन्होंने खुलकर कहा कि चूंकि वो जाने-माने फिल्म अभिनेता अनिल कपूर की बेटी हैं इसीलिए वो केवल 21 साल की उम्र में फिल्म प्रोड्यूसर बन सकीं। लेकिन साथ ही साथ उन्होंने ये सवाल भी उठाया कि जब फिल्मी घराने से होने के बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में खुद को प्रूव करने के लिए उन्हें इतना स्ट्रगल करना पड़ा तो उन लड़कियों और औरतों के साथ क्या होता होगा, जिनका ऐसा कोई बैकग्राउंड नहीं है।

Image Courtesy: Instagram(@rheakapoor)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।