
Netra Mantena Wedding Viral Video: अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामालिंगा राजू की बेटी नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के वामसी गडिराजू की शादी झीलों के शहर उदयपुर में बीते दिन रविवार को हुई थी। इस शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर देश-दुनिया के उद्योगपति और नेताओं ने शिरकत की। रॉयल और सितारों से सजी इस शादी ने देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस शादी में माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और दीया मिर्जा के परफॉर्मेंस किया।
तीन दिनों तक चले इस भव्य समारोह में हर फंक्शन बेहद शानदार था, लेकिन मेहंदी और संगीत की रातें सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस शाही शादी की भव्यता और हाई-प्रोफाइल गेस्ट लिस्ट ने इस देश की सबसे यादगार शादियों में से एक बना दिया है। नीचे लेख में जानिए नेत्रा मंटेना की संगीत और मेहंदी फंक्शन में क्या रहा खास।

नेत्रा और वामसी का मेहंदी समारोह ताज लेक पैलेस, उदयपुर जैसे शानदार वेन्यू पर आयोजित किया गया, जिसका माहौल वाइब्रेंट और पूरी तरह से ट्रेडिशनल था। इस फंक्शन की मेजबानी एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने की।
मेहंदी समारोह की सबसे बड़ी हाईलाइट बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित नेने का डांस परफॉर्मेंस था। जिसमें उन्होंने अपनी आइकॉनिक फिल्म देवदास के गाने "डोला रे डोला" पर शानदार डांस किया। इसके अलावा, नोरा फतेही ने भी अपने डांस मूव्स से समां बांध दिया, जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।
मेहंदी फंक्शन में सर्कस कंपनी 'सर्क दू सोलेल' (Cirque du Soleil) ने अलग-अलग तरीके की कलाबाजियों और शानदार शो किया। इस समारोह में बॉलीवुड हस्तियों के साथ-साथ अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शामिल हुए थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नेत्र मंटेना की संगीत फंक्शन मेंफिल्मी सितारों के धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। संगीत फंक्शन को एक्टर रणवीर सिंह ने अपने हिट गानों पर डांस किया। इसके अलावा, शाहिद कपूर, कृति सैनन, जान्हवी कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और वरुण धवन ने भी अपने-अपने सुपरहिट गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दीं।
इस इवेंट को फिल्ममेकर करण जौहर और सोफी चौधरी ने होस्ट किया। करण जौहर ने स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के साथ एक मजेदार 'कॉफी विद करण' स्टाइल सेशन भी किया।
इसे भी पढ़ें- ट्विंकल खन्ना के शो पर काजोल ने खोली दिल की बात! 'एक्सपायरी डेट वाली शादी' पर दिया ऐसा जवाब जो वायरल हो गया
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।