herzindagi

बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्‍नेंसी में भी किया था फिल्मों के काम

कहा जाता है कि एक औरत तब तक पूरी नहीं मानी जाती, जब तक वो "मां" ना बन जाए। लेकिन ये पूरापन ही एक महिला से उसके कई हक छीन लेता है। खासकर जब महिला वर्किंग हो और उसमें वो प्रेगनेंट हो जाए... ये पूरापन (प्रेगनेंसी) उनके करियर को एक हद तक विराम देने का काम करता है। क्योंकि कुछ महिलाओं को इस दौरान काम छोड़ना पड़ता है तो कुछ को वापस ज्वॉयन करने के बाद सबकुछ बदला हुआ सा मिलता है। जैसे, जूनियर सीनियर बन गए होते हैं। लेकिन बदलती दुनिया के तौर-तरीकों में जिस तरह से महिलाएं अपना सिक्का जमाने की कोशिश कर रही हैं वो काबिलेतारीफ़ है। अब बॉलीवुड की इन 5 Actresses को ही लीजिए, जिन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान भी शूटिंग जारी रखकर बता दिया कि महिलाएं प्रेगनेंसी के साथ केवल परिवार ही नहीं प्रोफ़ेशन भी संभाल सकती हैं।  

Gayatree Verma

Editorial

Updated:- 26 Feb 2020, 17:02 IST

करीना कपूर ख़ान

Create Image :

बेबो ने प्रेगनेंसी के दौरान अपने बेबी बम्प को बिना छुपाए फैशन डिज़ाइनर Sabyasachi  के लिए रैम्पवॉक किया था। 'वीरे दी वेडिंग' फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्हें अपने प्रेगनेंसी के बारे में बताया था। जिसके बाद लोगों ने सोचा कि अब करीना फिल्मों में काम करना छोड़ देंगी। लेकिन करीना ने कमिट किया कि वो डिलिवरी के बाद शूटिंग पूरी करेंगी और किया भी। 

Read More: बच्चे और मां के रिश्ते को यादगार बनाएंगे 'Breast Milk' से बने ये गहने

हेमा मालिनी

Create Image :

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी अपने प्रेग्‍नेंसी के दौरान फिल्‍म की शूटिंग की थी। हेमा मालिनी प्रेग्‍नेंसी के दौरान जब फिल्‍म शूटिंग कर रही थी, तब उनकी बेटी ईशा देओल उनके पेट में थीं। 

जूही चावला

Create Image :

फ़िल्म 'आमदनी अठन्नी ख़र्चा रुपैया' की शूटिंग के दौरान जूही चावला पहली बार प्रेगनेंट हुईं थी। लेकिन उन्होंने शूटिंग रोकने के बजाय शूटिंग पूरी की। उसके कुछ सालों के बाद भी जब वो दूसरी बार प्रेगनेंट हुई थीं तब वो फ़िल्म "झंकार बीट्स" की शूटिंग कर रही थीं और इसी फिल्म की शूटिंग भी भी उन्होंने पूरी की थी।

Read More: बॉलीवुड के 5 सेलेब्स जो बिना ट्रिपल तलाक दिए, पत्नी से हुए हैं legally अलग 

काजोल

Create Image :

हर कोई जानता है और काजोल खुद भी कहती हैं कि "उन्हे अपना करियर काफ़ी प्यारा है।" फ़िल्म "We Are Family" की शूटिंग के दौरान काजोल प्रेग्नेंट थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने फ़िल्म की शूटिंग भी पूरी की और फ़िल्म का प्रमोशन भी किया।

Read More: भैरवी गोस्वामी ने कहा, ''actresses काम के लिए मर्दों के साथ सोती हैं, फिर 10 साल बाद रोती हैं''

जया बच्चन

Create Image :

आपने फ़िल्म 'शोले' कितनी बार देखी है...? बहुत बार। तो एक बार और देखिए और जया को ध्यान से देखिएगा। आपको खुद पता चल जाएगा कि "वो प्रेगनेंट हैं।" फ़िल्म 'शोले' की शूटिंग के दौरान जया बच्चन 3 महीने की प्रेगनेंट थीं। उन्होंने अपने पेट को साड़ी के पीछे छुपाया था।

 

Read More: इन 5 जांबाज़ महिला IPS ऑफ़िसर्स का नाम सुन कर कांप जाते हैं गुंडे-बदमाश