herzindagi
couple things

पार्टनर से हो गया है बिना बात का झगड़ा? एक्सपर्ट ने बताए मनाने के ट्रेंडिंग तरीके

यदि आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहती हैं और अपने झगड़े को सुलझाना चाहती हैं तो यहां दिए गए कुछ उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं, उनके बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-09-30, 19:56 IST

जब हम किसी के साथ रहना शुरू कर देते हैं तो उसके साथ प्यार भी बढ़ता है, रिश्ता भी मजबूत होता है, लेकिन अनबन भी होती है। ऐसे में पार्टनर के साथ अनबन होना आम बात है, लेकिन इसे समय पर सुलझा लेना भी बेहद जरूरी होता है। खासतौर पर तब जब लड़ाई बिन बात की हो। ऐसे में बता दें कि आप एक्सपर्ट द्वारा बताए गए कुछ तरीकों को अपनाकर अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को सुलझा सकती हैं और पहले से भी ज्यादा मजबूत कर सकती हैं। ऐसे में इन तरीकों के बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं, कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से...

लड़ाई होने पर कैसे सुलाएं बात?

  • अगर आपकी लड़ाई हो गई है तो आपको गुस्सा नहीं करना चाहिए। कुछ महिला ऐसी होती हैं जो गुस्से के कारण अपने रिश्ते को खराब कर लेती हैं। ऐसे में आपको अपने पार्टनर से उस विषय पर बात करनी चाहिए।

couple things (3)

  • अगर आप अपने रिश्ते को सुलझाना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको पार्टनर की बात को भी सुनना चाहिए। कभी-कभी हम अपनी बातों को ही रखते रहते हैं, दूसरों की नहीं सुनते। ऐसा करना भी गलत होता है।
  • यदि आपकी गलती है तो माफी मांगने में कोई बुराई नहीं है और माफ करने में भी कोई दिक्कत नहीं है। अगर पार्टनर की गलती है भी तो ऐसे में आप बार-बार उस गलती को याद ना दिलाएं बल्कि माफ करके अपने रिश्ते को और मजबूत करें।
  • कभी-कभी हम पुराने झगड़ों को भी दोहराने लगते हैं पर ऐसी गलती भी नहीं करनी चाहिए। इससे बात खत्म होने की वजह बढ़ सकती है। ऐसे में आप हमेशा समाधान निकालने की कोशिश करें।
  • अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए। इससे न केवल इमोशनल जुड़ाव बढ़ सकता है बल्कि रिश्ता भी मजबूत हो सकता है। साथ ही लड़ाई भी खत्म हो सकती है।

इसे भी पढ़ें - जब पति-पत्नी एक दूसरे से छुपाने लगें बात...क्या होती है कपल थेरेपी? जानें आपके रिश्ते को बचाने में कैसे है मददगार

couple things (4)

  • अपने रिश्ते में हम बनकर सोचें मैं बनकर नहीं। ऐसे में झगड़े में जीतने से ज्यादा जरूरी है, रिश्ते को बचाना। ऐसे में अपने अहम को किनारे रखें और सोचें कि कैसे इस समस्या को मिलकर सुलझाया जा सकता है।
  • आप अपने पार्टनर के लिए कुछ प्लान भी कर सकती हैं। आप उनके साथ डिनर डेट पर जा सकती हैं या उनके लिए कुछ अच्छा गिफ्ट भी तैयार कर सकती हैं, इससे हो सकता है कि पार्टनर अपना गु्स्सा भूलकर आपके प्यार को महसूस करें। 

इसे भी पढ़ें - क्रश के साथ है पहली डेट? फूल-चॉकलेट नहीं बल्कि मुलाकात को ऐसे बनाएं स्पेशल

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik. com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।